मुजफ्फरपुर कुख्यात बाइक लुटेरे बिहारी राम को STF टीम ने किया गिरफ्तार – बिहारी गिरोह में कौन सदस्य ‘पढ़ें

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा जिला का कुख्यात वांछित अपराधकर्मी बिहारी राम, पिता रमेश राम को गिरफ्तार किया है. बिहार राम मुख्य रूप से सरैया थाना क्षेत्र के शिवारी गोपीनाथपुर, जैतपुर ओ०पी० क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है, एसटीएफ टीम के द्वारा छापेमारी कर सरैया (जैतपुर ओ०पी०) थाना कांड सं0-270/20, धारा-395 IPC में सरैया थाना क्षेत्र से हीं  छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार कुख्यात बिहारी राम का आपराधिक इतिहास रहा है, बिहारी राम के खिलाफ सरैया थाना कांड संख्या-99/21 दिनांक 05.02.21 धारा 393 IPC भी दर्ज है. दोनों मामलों में नामजद अभियुक्त रहा है बिहारी राम.
 
लूट कांड में नामजद अभियुक्त 
रेलवे कर्मी कन्हाई लाल गुप्ता के आवेदन पर सरैया थाना में 270/20 कांड दर्ज है, जिसमे आरोप है कि कार्यालय से वापस घर जाने के दौरान सभी अपराधकर्मी दो बाइक पर सवार होकर आए मेट्रो सिटी के पास बाइक, कैश, मोबाइल लूट कर फरार हो गए. इस घटना में बिहारी राम के साथ पिंटू, संतोष सहनी, संजीत, राजेश और संतोष पासवान शामिल थे.
दूसरी घटना 99/21 में भी बाइक लूट के घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में भी बिहारी के साथ पिंटू, दिलीप और शिव शंकर शामिल था 
मुख्य रूप से इलाके में बाइक लूट के साथ अन्य अपराध में शामिल रहा है बिहारी 
 
बिहारी गिरोह में बड़ा सिंडिकेट 
बिहारी कम उम्र में ही लूटेरों का एक बड़ा गिरोह बना लिया है. स्थानीय सूत्रों की मानें तो बिहारी के अपराध में उसका भाई भी शामिल है साथ ही एक चौकीदार का पुत्र भी
संजीव ( संजीत) राम, अमरजीत राय पिता चौकीदार देवेंद्र राय उर्फ देवी राय, संतोष पासवान पिता बच्चन पासवान, मुन्ना राय पिता सहेंद्र राय, पिंटू कुमार पिता गणेश शाह. दिलीप कुमार पिता रामेश्वर साह, शिवशंकर पिता रामाधार मिश्रा, राजेश और संतोष पासवान शामिल हैं 
Share This Article