मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड में श्री अलंकार स्वर्ण आभूषण के दुकान में लूट के घटना को अंजाम देने वाले 4 युवक अपराध के दुनिया में नए निकले .. एक के पिता नगर निगम में कार्य करते है तो एक के पिता स्वर्ण आभूषण के विक्रेता हैं .. लूट के घटना को अंजाम दे कर भागे 2 अपराधियों को ये भनक नहीं थी की उनका तीसरा साथी मौके वारदात पर पकड़ा गया है .. मौके वारदात पर पकड़ा गया छोटू को जब थाना लाया गया तो एसएसपी जयंत कांत ने खुद पूछ – ताछ का मोर्चा सम्हाल लिया …. एसएसपी के पूछ ताछ के में मामले का बड़ा खुलासा हुआ …. एसएसपी ने अपने सर्विलांस टीम के मदद से विशेष टीम को भागे अपराधियों को पकड़ने के लिए भेजा ….
https://youtu.be/0YmA9QHjM5A
पुलिस टीम इन युवकों के पीछे है इससे बेपरवाह दोनों दोस्त आराम से लूटा गया सामान अपने घर में रख कर बाँध पर आ कर गप्पे लगाते हुए तीसरे साथी के आने का इंतजार कर रहे थे .. सिद्धार्थ और कुंदन अपने साथी के इंतजार में मुस्कुराते चेहरों के बीच अब माल बटवारा और उसकी बिक्री का योजना बना रहे थे …
छोटू के जगह पहुंच गए लम्बू की टीम .. नगर डीएसपी रामनरेश पासवान,नगर एसएचओ ओम प्रकाश और एसआईटी की टीम और अन्य दोनों युवक सिद्धार्थ और कुंदन को पकड़ा … इनके निशानदेही पर बाँध के कुछ कदमो की दूरी पर इन लोगों के पास से लूटा गया आभूषण बरामद किया गया … तलाशी के दौरान कॉक स्थिति में कमर से पिस्टल और गोली बरामद किया गया … गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुछ लिफाफ मिले है उस लिफाफे में क्या उस मामले में पुलिस अभी खुलासा नहीं की है …
इनके एक अन्य साथी जो पूरे घटना में बैकअप के लिए था उसे भी गिरफ्तार किया गया … पुरे मामले में जो तथ्य सामने आया …. वह है ये चारो घटना को अंजाम दे कर अन्य घटनाओं को भी अंजाम देने वाले थे .. लेकिन पुलिस के सक्रियता से सभी अपराध के प्रशिक्षण के पहली घटना में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए ….