मोतिहारी के चकिया में हुए सोना लूट कांड में दो और अभियुक्त की गिरफ़्तारी चकिया इलाके से बिहार एसटीएफ टीम के साथ जिला पुलिस टीम के द्वारा की गयी, चकिया थाना क्षेत्र में रानी गंज इलाके में आठ की संख्या में पहुंचे अपराधकर्मियों द्वारा मई 22 में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस जांच में मुजफ्फरपुर के साहेबगंज इलाके के दो युवक विकास और मुन्ना का नाम सामने आया था
मुजफ्फरपुर का विकास, मुन्ना गिरफ्तार
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा मोतिहारी जिला पुलिस के सहयोग से चकिया थाना, जिला मोतिहारी कांड संख्या 213 / 22 25.05.2022 धारा 395/ 397 भा0द0वि० का फरार अपराधकर्मी विकास राय पे० शंभू राय सा० माधोपुर हजारी थाना साहेबगंज , दूसरा मुन्ना कुमार, पे० स्व० महेश्वर साह सा० बैजनाथपुर करनाल, थाना साहेबगंज, दोनों जिला मुजफ्फरपुर को मोतिहारी जिला के चकिया थाना क्षेत्र के पूरन छपरा चौक से छापामारी कर लूटे गये आभूषण सोना 556 ग्राम चाँदी- 1.916 कि.ग्रा. एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया