मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव दिलचस्प मोड़ पर – हाथी पर सवार उम्मीदवार विजयेश तय करेंगे जीत और हार MP सीट का

pmbnewsweb
2 Min Read
लोक सभा चुनाव में तीसरे उम्मीदवार को मिले मत और अन्य उम्मीदवारों के बीच मत की संख्या विभागाजण मुख्य भूमिका निभा देता है मुख्य दो उम्मीदवारों के बीच चुनावी दंगल के जीत और हार का.
मुजफ्फरपुर में देर से ही सही कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अजय निषाद की एंट्री होती है. अजय निषाद से ग्रामीण क्षेत्र यानी पांच विधान सभा सकरा, कुढ़नी, गायघाट, बोचहां, औराई की हीं जनता नाखुश नहीं है, मुजफ्फरपुर नगर में भी अजय निषाद के खिलाफ जतना में आक्रोश बना रहा है, वहीं पार्टी भी अजय निषाद पर भरोसा न करते हुए राजभूषण चौधरी को भाजपा का उम्मीदवार बना भेज दिया। ये बात अलग है की इंद्रदेव चौधरी के पुत्र राज भूषण चौधरी अजय निषाद के खिलाफ चुनावी दंगल में उतरे तो जिला भाजपा ने राजभूषण चौधरी के सामने निषाद लगा दिया तो कहीं राजभूषण निषाद ही लोग बोलते नजर आ रहे हैं.
मुजफ्फरपुर में नामांकन जारी है एक चेहरा ऐसा जो चौधरी और निषाद के लिए बन गया चुनौती।
मुजफ्फरपुर में सामाजिक रूप से अपनी पहचान बना चुके विजयेश कुमार चुनाव के घोषणा के बाद से ही जनता के बीच जा रहे थे. ख़ास कर मुजफ्फरपुर जिला जो कई मुद्दों पर प्रगति में पीछे रह गया, उन मुद्दों के साथ सोशल साइट पर लाइव आते हुए अपनी बातों को रखते हुए जनता से खुले मंच से मुखातिब होते रहे.
विजयेश बहुजन समाज पार्टी से नामांकन कर चुनावी दंगल में कूद गए हैं. ऐसे में तीसरे उम्मीदवार के रूप में विजयेश, अजय और राजभूषण दोनों मुख्य टक्कर वाले उम्मीदवारों के जीत और हार में प्रमुख भूमिका में रहेंगे।
विजयेश के लिए यह चुनाव मुजफ्फरपुर के भविष्य की राजनीति के लिए एक नया अध्याय बनेगा
Share This Article