BREAKING NEWS
REPORT/ Arun Srivastava
मुजफ्फरपुर के पॉलटिकल घराने की बहु विनीता विजय आज हो रही हैं जन सुराज में शामिल। प्रशांत किशोर दो अक्टूबर को पार्टी बना रहे हैं और एक दिन पूर्व एक कर्मठ महिला के रूप में विनीता विजय का पार्टी में शामिल होना ये बड़ी खबर है पॉलटिक्स में.
रघुनाथ पांडेय की पुत्र वधु विनीता विजय काफी लोकप्रिय रहीं हैं मुजफ्फरपुर वैशाली क्षेत्र में.

प्रशांत किशोर पटना में घोषणा किए थे, अभी तो पैदल चल रहे हैं पार्टी बनने दीजिए चुनाव का 15 महीना है, अगले 6 माह में देख लेंगे बिहार में सिर्फ और सिर्फ जन सुराज ही दिखेगा, इस बयान के कुछ ही घंटे बाद आज 05 बजे शाम में विनीता विजय की एंट्री जन सुराज में होने जा रहा है, PK के बयान से साफ़ है आगे 6 माह में और भी बहुत कुछ हलचल ला देंगे बिहार के राजनीति में प्रशांत किशोर