Vaishno Devi Tour Packages’ वैष्णो देवी पैकेज यात्रा से हो जाएं सावधान – बिहार आर्थिक अपराध इकाई ने जारी किया सन्देश

pmbnewsweb
3 Min Read
बिहार में बड़े पैमाने पर हो रहा है वैष्णो देवी यात्रा के नाम पर ठगी  … इसके शिकार होने से बचने के लिए आप को उठानी होगी कई सावधानी   … लुभावने पैकेज के साथ टूरिस्ट पॅकेज के नाम पर आप के खाते से रकम पल भर में हो जाएगा खाली   … ऐसी जानकारी मिलने के बाद बिहार आर्थिक अपराध इकाई के ADGP नैय्यर हसनैन खान ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई करा दिया है शुरू   … वहीं टूरिस्ट पॅकेज के नाम पर ठगी करने वाले अलग अलग इलाके से तीन लोगों को अभी तक कर लिया गया है गिरफ्तार   … गिरफ़्तारी की संख्या में और वृद्धि होगी   … 
 
हाल के समय में साइबर अपराधों की शैली एवं स्वरूप में काफी परिवर्तन हुआ   … तकनीक के क्रमागत विकास के साथ मानव जीवन के सभी आयाम व्यापक रूप से प्रभावित हुए हो रहे हैं   …  भौतिक अपराध डिजिटल अपराध में परिवर्तित कर रहे हैं साइबर फ्रॉड अपराधी  … बिहार आर्थिक अपराध इकाई राज्य में आर्थिक एवं साइबर अपराधों पर प्रभावी रोक-थाम लगाने एवं नियंत्रण हेतु नोडल एजेंसी एवं बिहार पुलिस की विशिष्ट इकाई है    …

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के माध्यम से बिहार आर्थिक अपराध इकाई को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ साइबर अपराधी ऑनलाईन माध्यम से वैष्णो देवी तीर्थ यात्रियों को कटरा से वैष्णो देवी मंदिर ले जाने हेतु हेलिकॉप्टर यात्रा का जाली टिकट दे कर पैसा ठगी कर रहे हैं  …  इनके द्वारा अज्ञात व्यक्ति का बैंक खाता हैक करके इनमें ठगी का पैसा डालते हैं एवं इसका ट्रांसफर अन्य व्यक्तियों के खाते के माध्यम से दूसरे साइबर फ्रॉड से जुड़े व्यक्तियों के खाते तक पहुंची है    …. जम्मू एवं कश्मीर पुलिस की सूचना पर आर्थिक अपराध इकाई बिहार की टीम एवं जम्मू एवं कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया     …. विशेष संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए जिनके खाते में ठगी की राशि ट्रांसफर हुई है उनमे   लखपति पासवान, पे० सत्यनारायण पासवान, ग्राम सुम्बा गाजिघाट, थाना-अलौली, जिला-खगड़िया  …. दूसरा साइबर अपराधकर्मी अशोक मिस्त्री पे० चंद्रदेव मिस्त्री ग्राम सुम्बा गाजीघाट, थाना-अलौली, जिला-खगडिया एवं तीसरा संतोष कुमार, पे० शत्रुघ्न चौधरी ग्राम सुम्बा गाजीघाट, थाना-अलौली, जिला-खगड़िया को गिरफ्तार किया है  … गिरफ्तार साइबर अपराध कर्मी से पूछ ताछ आगे जारी है  … आर्थिक अपराध इकाई बिहार के ADGP ने बताया कि साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोक-थाम लगाने हेतु आर्थिक अपराध इकाई कृत संकल्पित है   … बिहार के लोगों से आग्रह है किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन करने से पूर्व बारीकी से साइट की जानकारी ले लें साथ ही कोई भी बैंक खाता से ट्रांजेक्शन से पूर्व ओटीपी को शेयर न करें   … एक छोटी से चूक से साइबर फ्रॉड के बड़ा मौका मिल जाता है खाते से रुपया उड़ाने में  …

Share This Article