उत्तर बिहार के इन जिलों में इंटरनेशनल कॉल को बनाया जा रहा लोकल कॉल – टैरिफ/राजस्व की चोरी पर EOU की बड़ी कार्रवाई

pmbnewsweb
2 Min Read

उत्तर बिहार के गोपालगंज, सिवान, हाजीपुर (वैशाली) में साइबर अपराधियों द्वारा सिम बाक्स डिवाइस का प्रयोग कर ईन्टरनेशनल कॉल को अवैध रूप से लोकल कॉल में रूपांतरित कर साइबर अपराध किया जा रहा है, साइबर अपराधियों के द्वारा एक नया गंभीर प्रकृति का अपराध कारित किया जा रहा था. इस अपराध के माध्यम से साइबर अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में रूपांतरण कर टैरिफ/राजस्व की चोरी एवं साइबर अपराध की जा रही थी, बदले टैरिफ से देश की टेलीकॉम कंपनियों- बीएसएनएल इत्यादि को भारी राजस्व की क्षति हो रही थी, साथ ही साइबर अपराध एवं संगठित आपराधिक गतिविधियों के लिये एक पैरलल अवैध टेलिकॉम व्यवस्था तैयार की गई.

N.H. KHAN ADGP EOU

आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई ADG EOU द्वारा त्वरित कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक आर्थिक, अपराध इकाई, बिहार, पटना के नेतृत्व में गोपालगंज, सिवान, हाजीपुर (वैशाली) में सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु  तीन टीमों का गठन किया गया. टीम के द्वारा इस संगठित साइबर आपराधिक गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया तथा गिरोह के द्वारा संचालित गोपालगंज सिवान और हाजीपुर में स्थित ठिकानों से सिम बॉक्स, सिम कार्ड, लैपटॉप, राउटर एवं विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि बरामद किया गया.

साइबर फ्रॉड से बरामद हुआ छापेमारी के दौरान 64 स्लॉट का सिम बॉक्स एक,32 स्लॉट सिम बॉक्स तीन, राउटर 6, PTP लिंक डिवाइस एक, लैपटॉप एक, यूपीएस दो. बैटरी दो, फर्जी सिम कार्ड 147. SYRO TCL डिवाइस एक, कार एक और स्मार्ट फ़ोन
गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक छापामारी की जा रही है. इस संदर्भ में आर्थिक अपराध थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द हीं इस गिरोह से जुड़े और भी चेहरे होंगे बेनकाब
Share This Article