बिहार में अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार बिहार STF टीम की छापेमारी जारी है.
दो लाख, 50 हजार का इनाम घोषित अपराधियों की गिरफ़्तारी के साथ कुख्यात उज्जवल गिरोह का शूटर गिरफ्तार किया गया है,
न सिर्फ अपराधी बालू माफिया भी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

एक साथ दो इनामी गिरफ्तार, एक पर दो लाख, दूसरे पर 50 हजार इनाम था घोषित
पटना जिला का दो लाख रुपये का ईनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी मो० चॉद उर्फ मो० आफताब पे० मो० हाफिज सा० महेन्द्र थाना सुल्तानगंज जिला पटना को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया.
इसी छापेमारी के दौरान पटना जिला का पच्चास हजार रुपये का ईनामी कुख्यात वांछित अपराधी अभिषेक मेहता उर्फ अभिषेक वर्मा पे० शिवनाथ वर्मा सा० छोटी पहाड़ी, सरकारी स्कूल के पीछे, थाना अगम कुआं जिला पटना को चौक थाना कांड सं0 498/24 दिनांक 22. 10.2024 धारा 308(3)/308 (4)/3(5) बी०एन०एस० में चौक (पटना) थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया, इसके पास से देशी पिस्टल दो, देशी रिवाल्वर दो, जिन्दा कारतूस 27 और दस हजार रुपया बरामद किया गया.

उज्जवल का शागिर्द शूटर नोएडा से गिरफ्तार
पटना जिला का उज्जवल सिंह गैंग का शूटर एवं पच्चीस हजार रुपये का ईनामी कुख्यात वांछित अपराधी फैजल उर्फ किट्टू नियाजी पे० मो० कसमुद्दीन सा० नौबतपुर थाना नौबतपुर जिला पटना को सिंगोड़ी (पटना) थाना कांड सं 118/24 दिनांक 27.08. 2024 धारा 115(2)/117(2)/118(2)/109(1)/352/3(5) बी०एन०एस एवं 27 आर्म्स एक्ट में नोएडा (उत्तर प्रदेश) से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। किट्टू नियाजी अपराधकर्मी द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 27.08.2024 को डॉ० मो शहजाद आलम सा० सिगोडी थाना सिगौड़ी जिला पटना के उपर रंगदारी के लिए फायरिंग किया गया था। किट्टू नियाजी के विरुद्ध पटना जिला के विभिन्न थानों में लूट, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं।

बालू माफिया चढ़ा STF के हत्थे
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पटना जिला का अपराधी एवं बालू माफिया श्रवण कुमार पे० स्व० चंद्रिका चौधरी सा० रौजा मोहल्ला थाना नगर जिला भोजपुर (आरा) को बिहटा (पटना) थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में बिहटा थाना में कांड दर्ज किया गया है।
अपराधकर्मी द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सोन नदी का अवैध बालू खनन हेतु वर्चस्व स्थापित करने के लिए अवैध हथियार की खरीदी की जा रही थी। एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर उक्त अपराधी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।
इन के पास से रेगुलर राइफल दो, सेमी ऑटोमेटिक राइफल एक, जिन्दा गोली 102 पीस के साथ बडोलिया और बलेरो गाड़ी बरामद किया गया