मुजफ्फरपुर SSP के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी @सूत्र ! मिठनपुरा गोलीकांड सहित अन्य मामलों का होगा जल्द खुलासा 

वैसे पदाधिकारी और पुलिस कर्मी भी रडार पर रहते हैं जो कार्य से ज्यादा अम्बानी बनने के होड़ में लगे रहते हैं, अम्बानी बनने वाले मामले में भी जांच के बाद कार्रवाई दिखी है. 

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में कारोबारी पर हुए गोलीबारी मामले की मॉनिटरिंग खुद एसएसपी सुशील कुमार कर रहें हैं
घटना के बाद मिले CCTV से पुलिस काफी सक्रिय हो कर कार्रवाई में जुटी हुई है. गोली कांड मामले में घायल के परिजन अभी कुछ भी आशंका जाहिर नहीं किए हैं वहीं पुलिस के लिए यह घटना ब्लाइंड नहीं रहा. लगातार चल रही कार्रवाई में बहुत हद तक पुलिस को कामयाबी मिल चुकी है. 
चल रही कार्रवाई पर एसएसपी ने अभी कुछ खुलासा नहीं किया है, वहीं सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम को महत्वपूर्ण लीड के साथ आंशिक कामयाबी मिल चुकी है, वहीँ अनुसंधान प्रभावित न हो इस वजह से खुलासा अभी नहीं किया जा रहा है. इस घटना में तीन जिलों से तार जुड़ने के सम्भावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है 
मुजफ्फरपुर जिला में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार एसएसपी सुशील कुमार खुद क्षेत्र भ्रमण के दौरान थानों का निरीक्षण कर रहे हैं, काफी वर्षों बाद लापरवाही और कर्तव्यनिष्ठा में कमी देखने पर थानेदार से चौकीदारों पर कार्रवाई भी जिला में देखने को मिल रही है, वैसे पदाधिकारी और पुलिस कर्मी भी रडार पर रहते हैं जो कार्य से ज्यादा अम्बानी बनने के होड़ में लगे रहते हैं, अम्बानी बनने वाले मामले में भी जांच के बाद कार्रवाई दिखी है. 
जिला में कुख्यात अपराधियों के सम्पत्ति की जब्ती की दिशा में चल रही कार्रवाई में संख्या अपराधियों का बढ़ने लगा है. शराब माफियाओं का एक विस्तृत सूची पर भी विशेष टीम से कार्रवाई किया जाना है.
Share This Article
Leave a comment