मुजफ्फरपुर में टाइम बम सहित बड़े पैमाने पर स्मैक बरामद – DIU टीम का मिठनपुरा के तीनकोठिया में छापेमारी

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर का चर्चित मिठनपुरा थाना क्षेत्र में तैयार किया गया था विध्वंस के लिए टाइम बम.
उत्तर बिहार में स्मैक कारोबार के लिए चर्चित मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में जिस इलाके से बरामद किया गया है, उसके कुछ कदमो की दुरी पर सेंट्रल जेल है. पुलिस के द्वारा बरामदगी एक बड़ी उपलब्धि है, वहीं बड़ा सवाल ये है थाना से कुछ दुरी पर चल रहे इस कारोबार से स्थानीय थाना बिलकुल अनजान बना हुआ रहा. जिला डी आई यु प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी में जिला पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली। 
एसएसपी द्वारा जारी प्रेस नोट में दी गयी जानकारी 
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तिनकोठिया मोहल्ला इलाके में स्मैक (नशीला पदार्थ) की तस्करी व व्यापार से संबंधित प्राप्त सूचना पर जिला आसूचना इकाई की टीम द्वारा स्मैक कारोबारियों के संभावित ठिकानों पर जांच/ छापेमारी के क्रम में तिनकोठिया निवासी मो. जावेद अहमद उर्फ सिन्हु, पिता खलील अहमद के कमरे की तलाशी के दौरान मादक पदार्थ (स्मैक) तैयार किए जाने वाले ठोस पदार्थ लगभग 600 ग्राम एवं उपयोग में लाए जाने वाले मादक पदार्थ लगभग 100 पुड़िया, फायर किया हुआ 05 कारतूस का खोखा के साथ टाइमरयुक्त इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से लैस 03 बम की बरामदगी की गयी. इस मामले में मुख्य आरोपी मो. जावेद को गिरफ्तार किया गया है तथा 02 अन्य व्यक्तियों को आवश्यक पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है
​छापेमारी दल

​छापेमारी दल में शामिल रहे राघव दयाल, पुलिस उपाधीक्षक, नगर​, ​अनिल कुमार, पुलिस निरीक्षक, प्रभारी, जिला आसूचना इकाई​,  पु. अ.नि. कुमार अभिषेक, जिला आसूचना इकाई​, पु.अ.नि. मनमोहन कुमार, काजी मोहम्मदपुर थाना​, पु.स.अ.नि. ज्योती कुमार सिंह, जिला आसूचना इकाई ​के साथ ​जिला आसूचना इकाई के कर्मी एवं मिठनपुरा थाना के ​​सशस्त्र बल और पदाधिकारी ​

Share This Article