मुजफ्फरपुर में ‘Happy Birth Day’ को कट्टा ने बनाया bad day. कट्टा प्रदर्शन में पुलिस ने पहुंचा दिया जेल 

मुजफ्फरपुर पुलिस ने 'Happy Birth Day' को bad day बना दिया

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर पुलिस ने ‘Happy Birth Day’ को bad day बना दिया, कहतें हैं पुलिस की सक्रियता रहे तो अपराध करने वाला कोई भी हो, पुलिस के नजरों से नहीं बच सकता है. हर्ष फायरिंग और हथियार प्रदर्शन पर पाबन्दी लगाने के लिए एसएसपी सुशील कुमार पूरे जिले में एलर्ट कर रखा है पुलिस टीम को.
मुज़फ़्फ़रपुर में आए दिन हथियारों के साथ प्रदर्शन कर वीडियो सोशल साइट पर अपलोड कर अपनी दबंगई का प्रदर्शन किए जाने का मामला सामने आता रहता है. हर्ष फायरिंग, कमर में पिस्टल, पिस्टल और बंदूक के साथ राइफल तक का प्रदर्शन देखने को मिलता रहता है.
पश्चिमी क्षेत्र की बात करें तो अक्सर ऐसी तस्वीर देखने को मिलती रहती है. पारु थाना क्षेत्र में एक बार फिर एक वीडियो और तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसमे एक युवक कट्टा से केक काट रहा है. वही दूसरे वीडियो में तीन युवक के बीच एक युवक कमर में कट्टा दिखा रहा. 
पश्चिमी क्षेत्र में एक बार फिर वीडियो और तस्वीर वायरल होता है, वायरल तस्वीर वीडियो पर तफ्तीश के लिए एसडीपीओ सरैया कुमार चन्दन द्वारा सभी थानेदारों को शिनाख्त करने के लिए कहा गया,
पारु थाना क्षेत्र के कमलपुरा इलाके का गुड्डू नामक युवक चिन्हित हुआ. पुलिस द्वारा चिन्हित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार गुड्डू के पास से फोटो वीडियो में दिख रहा देशी कट्टा बरामद किया। गुड्डू के साथ उसके साथियों की भी गिरफ़्तारी हो गयी.
इस गिरफ़्तारी के बाद लाजमी है की ऐसे प्रदर्शन करने वालों को आगे प्रदर्शन से पूर्व पुलिस द्वारा कार्रवाई का खौफ होगा
Share This Article