Bihar नक्सली संदीप यादव के दस्ते का कुख्यात समीर डांगी उर्फ़ नेपाली गिरफ्तार – जिला पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई

pmbnewsweb
1 Min Read
बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सली संदीप यादव के दस्ते का सदस्य रहे कुख्यात वांछित अपराधी समीर डांगी उर्फ शशि रंजन उर्फ साबिर उर्फ नेपाली पे० कमलेश प्रसाद सा० कोची थाना गुरारू जिला गया को बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा गोपालगंज जिला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया.
जिला पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र से अवैध आग्नेयास्त्र के साथ छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में नगर (गोपालगंज) थाना कांड संख्या 353/24 दिनांक 09.05.24 धारा 413/414 भा०द०वि० 25 (1-b)/26 आर्म्स एक्ट एवं 08 (ब)/ 20 (बी)/22 (सी)/23 (सी) एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से देसी कट्टा-01, कारतूस-05 (315 बोर), चरस-02 पैकेट (1.028 कि.ग्रा.), बजाज प्लेटिना बाइक-01 बरामद किया गया
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अपराधकर्मी पूर्व में नक्सली संदीप यादव के दरता में सक्रिय सदस्य रहा है, जो औरंगाबाद जिला के एम०एल०सी० राजन सिंह के घर में IED लगाया था और धतिग्ना पंचायत का मुखिया एम डी कुरैश के हत्या में भी शामिल था
Share This Article