मुजफ्फरपुर में बिहार STF के द्वारा छापेमारी – मुजफ्फरपुर का डकैत और मोतिहारी का वांटेड बैंक लूटेरा गिरफ्तार 

मोतिहारी का वांटेड कन्हैया उर्फ़ आशीष गिरफ्तार 

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में अहियापुर थाना क्षेत्र कई जिलों के अपराधी का सुरक्षित क्षेत्र बना हुआ है. यहाँ से अपराधी दूसरे जिले में जा कर अपराध की घटना को अंजाम दे कर अहियापुर क्षेत्र में पनाह ले कर बड़े आराम से रहते आ रहे हैं.
एक बार फिर मोतिहारी जिला का वांटेड अपराधी को अहियापुर थाना क्षेत्र से बिहार एसटीएफ टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है 
 
मोतिहारी का वांटेड कन्हैया उर्फ़ आशीष गिरफ्तार 
मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के वार्ड पांच के निवासी लक्ष्मी साह का पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ़ आशीष को बिहार एसटीएफ टीम ने मोतिहारी जिले के चकिया थाना कांड संख्या 135/23 में गिरफ्तार किया है 
चकिया थाना क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक में 45 रुपया लूटा था, डकैती की घटना 12 अप्रैल 2023 की है.
कन्हैया उर्फ़ आशीष के खिलाफ मोतिहारी के चकिया थाना में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित कई कांड अंकित है 
 
कटरा सिंघवाड़ा डकैती कांड में शम्भू गिरफ्तार 
कटरा क्षेत्र के सिंघवारा गाँव में शशि कुमार शर्मा उर्फ़ वकील शर्मा के घर पर 05 जुलाई 2024 को डकैती की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी शम्भू पासवान को बिहार एसटीएफ टीम ने कांटी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है
कांटी थाना क्षेत्र के गोसाई टोला निवासी किसुनि पासवान का पुत्र शम्भू पासवान के खिलाफ लगभग 21 आपराधिक कांड दर्ज है, मुख्य रूप से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा , सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण तक आपराधिक वारदात को अंजाम देते आ रहा है कुख्यात शम्भू पासवान 
मुजफ्फरपुर डकैती कांड के बाद कटरा (जजुआर) थाना कांड संख्या 116/24 धारा 05.07.24 धारा 310 (3) बी०एन०एस० दर्ज है जिसमे गिरफ़्तारी हुई है
 
Share This Article