
विशेष न्यायाधीश विजिलेंस पटना की अदालत से तलाशी वारंट मिलने के बाद आज पटना, मोतिहारी और खगड़िया में एक साथ तलाशी जारी है #Special_vigilance_Unit_Bihar का … PMB न्यूज़ ने सबसे पहले खबर ब्रेक किया गया बालू के बाद दारू पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट और आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई होगी … ये खबर अब सामने आने लगी ….
PMB न्यूज़ आज फिर अभी हीं जानकारी दे रही है 2009 बैच के भी कई रडार पर हैं … जो छुट्टी ले कर या फिर थाना से हट कर भी ऐसा मान रहे होंगे कि हम बच गए उन लोगों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई सामने आने के उम्मीद है … कारण साफ़ है सरकार शराबबंदी नीति के खिलाफ चल कर ऐसे कई लोग है पुलिस विभाग में या आबकारी विभाग में जो आय से अधिक संपत्ति अर्जित किया खुद या अपने ससुराल या रिस्तेदारो को मालामाल कर दिया … कुछ तो ऐसे है जो लॉक डाउन के दौरान भी दूकान खुलवा कर अपने ससुराल और अपना भवन या फ़्लैट को बनाते रहे … अब सभी रडार पर है …