STF की गाड़ी चोरी करना अपराधी को पर गया महंगा – बिहार STF ने किया गिरफ्तार

pmbnewsweb
2 Min Read
बिहार में वाहन चोर का मनोबल काफी बढ़ गया है  … चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद थाना स्तर से हो रही लापरवाही का आलम ये है की चोरों का मनोबल अत्यधिक बढ़ गया है   … मनोबल इतना बढ़ा की एसटीएफ की सरकारी वाहन सूमो गोल्ड को दानापुर थाना क्षेत्र से अज्ञात चोरों द्वारा गाड़ी को चोरी कर लिया गया  … चोरी की घटना के बाद दानापुर थाना कांड  संख्या 300/22 दर्ज किया गया  ….इस मामले में बिहार एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए डालकोला थाना जिला उत्तरी दिनाजपुर पश्चिम बंगाल तक अपराधी का पीछा कर गिरफ्तार किया गया, गाड़ी की बरामदगी भी हो गयी     … गिरफ्तार चोरों का आपराधिक इतिहास भी रहा है जिसके बारे में आगे बिहार के कई जिलों से सम्पर्क किया गया है STF द्वारा
थाना स्तर से लापरवाही की बात की जाए तो बिहार के कई जिलों में वाहन चोरी की घटना दर्ज करने में कोतवाल हाँफते नजर आते है   … अगर मामला दर्ज भी हुआ तो फिर कांड का समुचित अनुसंधान नहीं किया जाता   … एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों के द्वारा बिहार के समस्तीपुर, मधुबनी, नवादा, पटना, आदि जिलों में भिन्न भिन्न थानों में चोरी के घटना को अंजाम दिया गया है  … इन दोनों के खिलाफ इन जिलों में कई कांड दर्ज भी है   … इस गिरोह के तार बंगाल, यूपी, झारखंड, उड़ीसा से जुड़े हुए है   … जिसमे मुजफ्फरपुर भी सेंटर रहा है  … गिरफ्तार अपराधी मुकेश सहनी पे. रामाश्रय सहनी सा. लघुनिया सूर्यकांठ (कोरबाधा) थाना मुफस्सिल जिला समस्तीपुर और सुनील कुमार उर्फ सुनील शर्मा पे. राजेंद्र शर्मा सा. फरहांगपुर थाना चांदी जिला भोजपुर से आगे पूछ ताछ किया जा रहा है   ..
Share This Article