लोकसभा चुनाव से पूर्व Bihar STF द्वारा जिलों में ताबरतोड़ कार्रवाई – कुख्यात अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी

pmbnewsweb
2 Min Read
लोकसभा चुनाव से पूर्व फरार अपराधकर्मियों के खिलाफ बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम के द्वारा जिला जिला में छापेमारी कर कुख्यात अपराधकर्मी की गिरफ़्तारी की जा रही है. जिलों में वांटेड अपराधकर्मी जो जिला पुलिस के नजरों से बचते हुए बड़े आराम से रहते है और फिर दूसरे अपराध की घटना को अंजाम देते है वैसे अपराधकर्मी के खिलाफ बिहार एसटीएफ की टीम कार्रवाई में जुटी रहती है
विवेक राज गिरफ्तार 
STF टीम एवं पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पटना जिला का कुख्यात वांछित अपराधी विवेक राज, पिता बबलु शर्मा सा० भीमपुर थाना मसौढ़ी जिला पटना को मसौढ़ी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार विवेक राज के खिलाफ बिहटा थाना कांड सं० 172/24 दिनांक 20.02.2024 धारा 147/148/149/427/385/504/307 भा०द०वि० में दर्ज है, विवेक के विरूद्ध पटना जिला के बिहटा एवं मसौढ़ी थाना में रंगदारी सहित कई अन्य मामलों में कांड दर्ज है
25 हजार का इनामी शनिचर उर्फ़ प्रेम गिरफ्तार 
बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं भागलपुर जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भागलपुर जिला का पचीस हजार का इनामी एव कुख्यात वांछित अपराधी (टॉप-10) शनिचर उर्फ प्रेम मंडल पे० स्व० नारायण मंडल सा० मीरा चौक थाना औद्योगिक प्रक्षेत्र जिला भागलपुर को नवगछिया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
शनिचर के खिलाफ औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड संख्या 43/23 दिनांक 10.01.23 धारा 147/148/149/341/342/302/120 बी IPC दर्ज है. उक्त अपराधी के विरुद्ध भागलपुर जिला के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में हत्या एवं लूट सहित कई कांड दर्ज है
Share This Article