मुजफ्फरपुर’ सरैया में 9 वर्ष के मासूम की हत्या – एक दिन पूर्व शाम से था लापता – पुलिस टीम जांच में जुटी

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर में एक बच्चे की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी, हर किसी में यही चर्चा आखिर इस मासूम बच्चे से किसे दुश्मनी रही होगी। बच्चे की हत्या बहुत ही बेरहमी से किया गया हत्यारों द्वारा। बच्चे के गर्दन पर दिख रहे जख्म इस बात की गवाही दे रहा है कि हत्यारे जल्लादी के शक्ल में आए और बच्चे को उठा कर खेत में ले जा कर गर्दन काट कर हत्या का दिया। घटना स्थल पर खून के निशान से साफ़ है इसी स्थान पर हत्या की गयी है
शाम से था लापता एक दिन बाद मिला शव 
मासूम बच्चा सुभाष कुमार मंगलवार की शाम 6 बजे घर से निकला और देर रात तक वापस नहीं घर नहीं आया था, परिजनों द्वारा आस पड़ोस में खोजबीन करने पर कहीं नजर नहीं आया, मृतक सुभाष के पिता का नाम जयकिशुन राय है, जय कुशन राय दूध का कारोबार करते हैं, ग्रामीण क्षेत्र से दूध एकत्रित कर शहर में बेचा करते हैं। मूल रूप से पोखरैरा का रहने वाले जय कुशन के कलेजा का टुकड़ा सुभाष की किसने हत्या की क्या दुश्मनी थी ये परिजन अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं, मृतक सुभष घर के समीप सरकारी विद्यालय में वर्ग 4 में पढता था
हत्या के बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी 
सरैया थाना क्षेत्र के पोखरैरा में 9 वर्षीय बच्चे सुभाष का गेहूं के खेत में शव मिलने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है. जख्मो को देख ऐसा लगता है गला काटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, घटना स्थल पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस तफ्तीश कर रही है. पुलिस लाइन से स्वान दस्ता को भी मौके वारदात पर भेजा गया है. घटना स्थल से पुलिस टीम कोई भी सुराग हत्यारों का ढूंढ़न का प्रयास में जुटी है
घटना स्थल से 50 मीटर दुरी पर हत्या में प्रयुक्त चाक़ू के साथ एक जोड़ी चप्पल और अन्य सामान बरामद किया गया है. इस स्थान पर क्लॉट ब्लड दिख रहा है, स्वान दस्ता के साथ FSL टीम भी घटनास्थल पर साक्ष्य को जुटाने पहुँच रही है
Share This Article