मुजफ्फरपुर पूर्व महापौर के आवास पर फायरिंग – CCTV में कैद हुआ युवक “पुलिस तफ्तीश जारी – दशकों से अपराधियों का सुरक्षित क्षेत्र

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर का साहू रोड क्या फिर एक बार अपराधियों के गिरफ्त में जा रहा है. बड़ा सवाल इस लिए उठने लगा है की मुजफ्फरपुर की पूर्व मेयर वर्षा सिंह के आवास पर एक युवक ने दो राउंड फायरिंग किया। इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन ये संयोग रहा की गोली से कोई घायल नहीं हुआ. गोली के पिलेट से साफ़ है की फायरिंग पिस्टल से किया गया है. ऐसे में आशंका है की पिस्टल फंसने पर फायरिंग करने वाला युवक मौके वारदात से फरार हो गया. भागते युवक की तस्वीर CCTV में कैद हो गयी. घटना स्थल पर पिलेट बरामद हुआ है वहीं गोली का एंट्रेंस दीवार पर नजर आ रहा है
नगर निगम की पूर्व मेयर वर्तमान वार्ड 22 पार्षद ने इस मामले में नगर थाना में आवेदन दे कर आशंका जाहिर किया है की भयभीत करने के लिए या फिर जान से मारने के नियत से ये साजिश किया गया है. फायरिंग की घटना का समय रात्रि करीब 12 बजे का बताया गया है तारीख 24 अप्रैल।
नगर थाना में दिए आवेदन में वर्षा सिंह ने लिखा है की घर के आस पास अक्सर असामाजिक तत्व का जमावड़ा रहता है. जमावड़ा वाले लोग गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त रहते हैं, ऐसे लोगों का मेरे द्वारा अक्सर विरोध किया जाता है. इस वजह से भी मुझे भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा हो.
मामले के आवेदन के प्राप्ति के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. सूत्रों की मानें तो CCTV में दिख रहे युवक की पहचान भी हो गयी है

साहू रोड पूर्व से अपराधियों का अड्डा रहा है, दशकों से न सिर्फ अड्डा रहा है, सुरक्षित क्षेत्र रहा है अपराधियों का, पूर्व के चर्चित कांडो पर नजर दें तो चुनाव के बाद मतगणना के दिन एक हत्या, करोड़पति जमींदार अशोक कहनानी की हत्या, और संजय थापा की हत्या इस इलाके में हो चुकी है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की नगर थाना पुलिस टीम कितना जल्द मामले में गिरफ़्तारी कर कार्रवाई करती है
Share This Article