मुज़फ़्फ़रपुर में बिहार एसटीएफ टीम को मिली बड़ी कामयाबी, तीन वर्षो से फरार रौशन एसटीएफ टीम से नहीं बच सका और चढ़ गया एसटीएफ के विशेष टीम के हत्थे। तीन वर्षों से जिला पुलिस के लिए चुनौती बना रौशन पारु, करजा, कुढ़नी, सदर थाना इलाका सहित जिला में घूमता रहा लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी. रौशन के गिरफ़्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित था

रावत एसोसिएट कंस्ट्रक्शन साइट पर किया था सशस्त्र हमला
कंस्ट्रक्शन कैंप के एडमिन मैनेजर धानी सिंह ने पुलिस को सूचित किया था कि 19 मई 2021 को तुर्की स्थित साइट पर अचानक 6 युवक पहुंच अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. फायरिंग के दौरान धमकी दिया की हमारे बॉस से मिलो, बॉस से मिले बगैर कार्य शुरू किया तो अगली बार बमबारी होगी।

कुढ़नी थाना क्षेत्र के तुर्की ओपी क्षेत्र में हुए इस घटना के बाद तत्कालीन एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर तत्काल सुरक्षा की व्य्वश्था देते हुए इस मामले में कांड संख्या दर्ज करते हुए कार्रवाई की गयी थी जिसमे रौशन फरार चल रहा था. मौके वारदात से पांच खोखा और एक जिन्दा गोली पुलिस टीम ने बरामद किया था
सदर थाना क्षेत्र से एसटीएफ टीम ने किया गिरफ्तार
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा इनामी अपराधियों और संगठित अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए विशेष अभियान जारी रहता है.इसी अभियान में मुजफ्फरपुर जिला का पचीस हजार का ईनामी एवं कुख्यात वांटेड अपराधी रौशन कुमार पे० वीरेन्द्र सिंह, सा० छपरा फतेहाबाद, थाना पारु जिला मुजफ्फरपुर को सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार रौशन के खिलाफ तुर्की ओ०पी० (कुढनी थाना) थाना कांड सं0-356/21, दिनांक 19.05.21, धारा 147/148/149/323/324/307/387 IPC एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है, एसटीएफ सूत्रों की मानें तो रौशन के विरुद्ध मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न थानों में रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है