मुजफ्फरपुर में किया कुख्यात ने आत्मसमर्पण ‘करता रहा अपराध – सूरत से गिरफ्तार 25 हजार के इनामी रितु राज उर्फ़ राणा की इनसाइड स्टोरी

pmbnewsweb
4 Min Read
बिहार पुलिस के द्वारा सूरत में कार्रवाई करते हुए एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध डकैती, लूट के साथ विस्फोटक अधिनियम में मामला दर्ज है.
हैरत करने वाली बात ये है की इस अपराधी के द्वारा एक नक्सली के साथ कुल चार लोग एक साथ आत्मसमर्पण किया गया था मुजफ्फरपुर पुलिस के सामने, तत्कालीन एसएसपी हरप्रीत कौर के कार्यकाल में 24 जून 2018 में एसएसपी कार्यालय में मुख्य धारा में समाज के साथ जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण किया लेकिन पुलिस के आँखों में धूल झोंकते हुए ये अपराध को तौबा नहीं किया और जेल से छूटने के बाद लगातार आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा.
देखें वीडियो कैसे हुआ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में किया था डकैती – रितु राज उर्फ़ राणा पर था 25 हजार का इनाम घोषित 
कुख्यात अपराधकर्मी रितु राज उर्फ़ राणा पर 25 हजार का इनाम घोषित होने के बाद खुद को पुलिस से बचने के लिए गुजरात के सूरत में अपना ठिकाना बना रखा था. मुजफ्फरपुर के अहियापुर और औराई थाना क्षेत्र में लूट के घटना को अंजाम देने वाला राणा के खिलाफ सीतामढ़ी में दर्जनों काण्ड के साथ शिवहर में भी काण्ड दर्ज है. 2018 में शिवहर में पुलिस टीम पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में लूट के घटना को अंजाम दिया था सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में, इसके अतरिक्त कई गंभीर कांडों में रितु राज उर्फ़ राणा के संलिप्तता को देखते हुए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया
मुजफ्फरपुर औराई और अहियापुर में किया था अपराध 
औराई थाना क्षेत्र के गोपालपुर हनुमान मंदिर के निकट बम से हमला कर स्कार्पियो गाड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था, इस घटना में इसके साथ तीन अन्य साथी भी शमिल थे, घटना के बाद औराई थाना कांड संख्या 86/18 दर्ज किया गया था
अहियापुर थाना क्षेत्र में नरेश पटेल नामक शख्स से ऑल्टो कार का लूट की घटना को अंजाम दिया था
आई जी के निर्देश पर सूरत से गिरफ्तार राणा 
रुन्नीसैदपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली की कुख्यात अपराधी रितु राज उर्फ़ राणा गुजरात के सूरत में इन दिनों अपना ठिकाना बना रखा है. इस सूचना के बाद आईजी तिरहुत क्षेत्र से आदेश प्राप्त कर एसपी सीतामढ़ी के निर्देशानुसार एक विशेष टीम को सीतामढ़ी एसपी द्वारा सूरत भेजा गया. सूरत में एक किराया के घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. सूरत कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर सीतामढ़ी लाया गया. गिरफ्तार राणा ने पुलिस को अपने आपराधिक इतिहास से जुड़े जो तथ्य बताये वह हैरान कर दिया सभी को. स्कूल में पढ़ाई के दौरान से ही अपराध की घटना को अंजाम दे रहा है राणा। साथ ही नक्सल गतिविधि में भी संलिप्तता रही है
देखें अपराधों का लिस्ट 
मुजफ्फरपुर नगर थाना कांड सं0-449/18, धारा-25(1-b)a/26 Arms Act एवं 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम। 17 CLA ACT …….
 मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना कांड सं0-505/18, धारा-395 भा०द०वि०  ……
 मुजफ्फरपुर औराई थाना कांड सं0-86/18, धारा-395 भा०द०वि०  …….
पिपराही (शिवहर) थाना कांड सं0-82/18, दिनांक-15.06.2018, धारा-307/353/414/216A IPC & 25(1-b)a/26/27/35 Arms Act एवं 3/4 वि०प०अधि० एवं 30 (ए)/47 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद …….
रुन्नीसैदपुर थाना कांड सं0-352/18, दिनांक-15.06.2018, धारा-148/149/324/326/307/427/392/353 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 वि०प०अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट …….
नानपुर थाना कांड सं0-131/18, दिनांक-20.04.2018, धारा-392 भा०द०वि० …….
रुन्नीसैदपुर थाना कांड सं0-404/19, दिनांक-03.10.2019, धारा-457/380 भा०द०वि० …….
रुन्नीसैदपुर थाना कांड सं0-444/20, दिनांक-12.09.2020, धारा-392 भा०द०वि० …….
रुन्नीसैदपुर थाना कांड सं0-120/21, दिनांक-18.02.2021, धारा-25 (1-b)a/26/27/35 Arms Act  …….
रुन्नीसैदपुर थाना कांड सं0-02/23, दिनांक-01.01.2023, धारा-395 भा०द०वि०…….
रुन्नीसैदपुर थाना कांड सं0-242/23, दिनांक-12.05.2023, धारा-399/402/414 भा०द०वि० एवं 25(1-b)a/26/27/35 Arms Act & 8/20(B)(ii)(c) NDPS Act……..
Share This Article