बिहार में सिर्फ जन सुराज दिखेगा @PK मुजफ्फरपुर में पार्टी को मजबूत करने में जुटे संजय

PK का का बड़ा बयान - बिहार में सिर्फ जन सुराज ही दिखेगा

pmbnewsweb
4 Min Read
बिहार में अक्सर प्रमुख दो पार्टी या गठबंधन के बीच तीसरे मोर्चे की चर्चा प्रत्येक चुनाव से पूर्व होती आ रही है. 2025 बिहार विधानसभा में तीसरे मोर्चा की जगह प्रशांत किशोर का चलेगा खेला।
कभी किसी के साथ कभी किसी के साथ प्रशांत जुड़ कर उन पार्टियों को चुनाव जिताने में मदद करते रहे हैं और अब  2 अक्टूबर को जन सुराज के राजनीतिक दल बनने में प्रशांत किशोर अग्रसर हैं. लाजमी है एक उच्च स्तर के रणनीतिकार खुद का पार्टी बना रहे हैं तो साफ़ है की बिहार में NDA और महागठबंधन दोनों के लिए चुनौती खड़ा कर ही देंगे
PK का का बड़ा बयान – बिहार में सिर्फ जन सुराज ही दिखेगा
पटना में जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को संगठन के दल बनाने से पहले एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। PK स्पष्ट किया है कि अगले 6 महीने बाद जहां भी खड़े होंगे, जन सुराज ही नजर आएगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जब लोग नहीं माने, तब हमने इस पैदल यात्रा की शुरुआत की। हम पिछले 2 वर्षों से [पैदल चलते आ रहे हैं।
मेरे आलोचक भले ही कुछ भी कहें, आलोचक यहाँ तक कहते हैं की कुछ भी हो चल तो रहा है. आलोचक के आलोचना से अलग यह सच है कि हम चल रहे हैं। अब लोग यह कह रहे हैं कि बात तो सही है, लेकिन बिहार में सुधार नहीं होगा। अब मेरे समर्थक कह रहे है कि अगर बिहार सुधरेगा, तो वह जन सुराज से ही सुधरेगा।
प्रशांत किशोर ने कहा चुनाव में अभी 15 महीने का समय है, इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। 2 अक्टूबर को पार्टी का गठन करेंगे, और 6 महीने बाद जहां देखें, वहां जन सुराज ही दिखाई देगा। चाहे आप बैठें, सोएं या खड़े हों, जन सुराज ही दिखेगा, और दूसरा कुछ नहीं। हमने अभी प्रचार शुरू नहीं किया है; हम अभी पैदल चल रहे हैं। हमें अपने काम के लिए दल बनाना होगा। पहले दल बनाने दीजिए, फिर 2 अक्टूबर से देखिएगा कि प्रचार कैसे होता है।
मुजफ्फरपुर में संगठन को मजबूत बनाने में जुटे संजय केजरीवाल 
मुजफ्फरपुर में भी दिख रहा है PK का रणनीति के साथ राजनीति। नगर निगम वार्ड 20 के पार्षद संजय केजरीवाल प्रशांत किशोर से प्रभावित हो कर जन सुराज से जुड़े। खबर है महानगर की जवाबदेही दी गयी और फिर संजय ने अपने राजनीतिक परिपक्वता से न सिर्फ लोगों को जोड़ते चले गए पार्टी के हर कार्यक्रम को सफल बनाते रहे. खबर ये भी है की जल्द संजय केजरीवाल को प्रदेश कमिटी में महत्वपूर्ण जवाबदेही दी जा सकती है.
संजय का रहा है राजनीति में स्वच्छ छवि 
संजय केजरीवाल व्यवसायिक प्रकोष्ठ में महत्वपूर्ण पद पर रह चुके है समाजवादी पार्टी में, जदयू में भी भूमिका निभा चुके है वहीं राजद में भी पद पर रहे, तमाम पार्टियों को मजबूत करने के भूमिका में रहते हुए भी संजय घुटन को खत्म करते हुए PK के जन सुराज को अपनाया। प्रशांत किशोर के ड्रीम प्रोजेक्ट्स और बिहार के विकास की सोच से प्रभावित हो संजय केजरीवाल पार्टी को मजबूती के बढ़ाने में जिला में जुटे हुए है.
अब देखना दिलचस्प होगा की जिस जन सुराज को मजबूत करने में संजय लगे हुए हैं वह विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर से उम्मीदवार के रूप में PK के संजय बनते हैं या कोई और
Share This Article