मुजफ्फरपुर में एक इतिहास रहा है दशकों से, राजनीति के बढ़ते कदम के बीच रास्ते का पत्थर बनते विपक्षी। पूर्व के घटनाओं पर गौर करें तो राजनितिक हत्या भी होती रही है मुजफ्फरपुर में.
आज कल एक नेता जी अपने क्षेत्र विस्तार में जुटे हुए हैं. क्षेत्र विस्तार वार्ड से नगर के पुरे क्षेत्र की राजनीति में प्रवेश के सपनों के साथ लगातार प्रयासरत हैं.
नेता जी के बढ़ते कदम से कोई न कोई ऐसा शख्स है जो परेशान है, ऐसे में अब नेता जी खुद दहशत में हैं. दहशत का वजह तब सामने आया जब उनके घर की रेकी की जाने लगी, खबर तो ये भी है की कई बार गाड़ी के आगे पीछे भी रेकी की जा चुकी है.

नेता जी के घर की रेकी के बाद हुआ था पुलिस कम्प्लेन
मुजफ्फरपुर के नेता जी, नगर निगम वार्ड 20 के पार्षद संजय केजरीवाल इन दिनों किसके निशाने पर हैं ये बड़ा सवाल है.
कौन है जो करवा रहा है रेकी ?
रेकी करने वाले का नापाक इरादा क्या ?
संजय किसके लिए पॉलिटिक्स में चुनौती ?
ऐसे सवालों के बीच संजय केजरीवाल से जब उनके दहशत के बारे में PMB न्यूज़ द्वारा जानकारी मांगी गयी तो संजय खुल कर कुछ भी बोलने से परहेज किए. सिर्फ इतना बताया की पूर्व में मेरे घर के बाहर रेकी करते CCTV में कैद हुए थे तीन संदिग्ध युवक। हमने पुलिस को इत्तला किया था.
किसके टारगेट में हैं ? किस से क्या दुश्मनी ? इन सवालों में आगे कुछ भी बताने से परहेज करते दिखे संजय। लाजमी है ख़ामोशी के पीछे खुद और परिवार के सुरक्षा का दहशत ही हो सकता है जिस वजह से खामोश हो जा रहे हैं.

दहशत के बीच मुहिम जारी
संजय केजरीवाल फ़िलहाल प्रशांत किशोर के जन सुराज का हिस्सा बन पार्टी के विस्तार में जुटे हुए हैं. वार्ड 20 के पार्षद के कर्तव्यों के बीच जिला में संगठन को मजबूत बनाने में एक अहम योगदान करते हुए दिन रात क्षेत्र में भ्रमणशील हैं. खबर ये भी है की 2025 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी भी हो सकते हैं संजय।
संजय किसी अनजान अनहोनी के दहशत में नजर आ रहे हैं. इसपर भी संजय का जवाब अलग ही रहा, संजय कहते हैं की आम जनता का प्यार और दुआ साथ है, आगे भगवान मालिक हैं वही सेवा का मौक़ा दिए हैं.

सवाल बड़ा है रेकी के बाद सुरक्षाकर्मी भी पुलिस द्वारा तत्कालीन एसएसपी के कार्यकाल में दिया गया था. जो कुछ वर्ष बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर हटा लिया गया जिला पुलिस द्वारा।
क्या रेकी करने वाले पकड़े गए ?
क्या रेकी करने के पीछे के साजिशकर्ता चिन्हित हुए ?
क्या पुलिस चिन्हित कर अब तक कोई ठोस कार्रवाई करने में कामयाब हुई ?
जवाब शायद पुलिस का न होगा, इस मामले ने नगर थाना SHO ने बताया की मैं तो नया आया हूँ मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है की रेकी वाले मामले में क्या पुलिसिया कार्रवाई हुई. ऐसे में अब दहशत के बीच नेता जी जीने को मजबूर रहेंगे, आगे अब संजय के शब्दों में भगवान मालिक