मुजफ्फरपुर में दो और शातिर लूटेरा चढ़ा पुलिस टीम के हत्थे, एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस को मिली कामयाबी
मुजफ्फरपुर में चेन छिनतई के दौरान फायरिंग की घटना को अंजाम देते हुए अपराधियों द्वारा मिठनपुरा थाना क्षेत्र में एक शख्स को गोली मार कर चेन छिनतई की घटना को दे डाला गया था अंजाम, अपराधियों द्वारा लगातार मिल रही चुनौती के मद्देनजर एसएसपी राकेश कुमार ने विशेष टीम का गठन किया, टीम के द्वारा दो लूटेरों को पकड़ कर जेल भेजा गया. जेल भेजे गए लुटेरे द्वारा पूर्व में भी घटनाओं को अंजाम दिया गया था. ऐसे में पुलिस अभी राहत की सांस ले ही रही थी, एक बार फिर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चौड़ी इलाके में मुन्ना साह को गोली मार कर चेन छीन लिया गया, इस घटना के बाद नगर डीएसपी, पश्चिमी डीएसपी, विशेष टीम के इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन के साथ मिठनपुरा पुलिस और केएमपी थाना के SI मनोरजंन को शामिल करते हुए एक विशेष टीम का गठन एसएसपी के द्वारा किया गया, इस टीम को महत्वपूर्ण लीड तब मिला जब एक घटना का CCTV हाथ लगा उसके बाद कार्रवाई शुरू हुई इस गिरोह के खिलाफ

कैसे पकड़े गए लुटेरे
मुजफ्फरपुर एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि BMP-06 से कोठिया जाने वाली रोड में एक निजी स्कूल के पीछे अवैध आग्नेयास्त्र के साथ अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति लूटपाट / डकैती करने के उद्देश्य से जुटे हुए हैं जिनके द्वारा लूट-पाट कारित की जाने की उम्मीद है. नगर डीएसपी, पश्चिमी डीएसपी, प्रभारी जिला आसूचना इकाई मुजफ्फरपुर एवं मिठनपुरा पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो सक्रिय अपराधकर्मियों को पकड़ा गया एवं अन्य अपराधकर्मी भागने में सफल रहे, गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से अवैध आग्नेयास्त्र, गोली एवं लूटे गये सोने का चेन एवं अन्य सामान बरामद हुआ
पकड़ाये अपराधकर्मियों द्वारा मिठनपुरा थाना क्षेत्र में रामबाग चौरी में चेन छीनकर मुन्ना साह को गोली मारकर जख्मी करने की घटना, दामुचक एवं मालीघाट में महिला से चेन छीनने एवं गोली फायर करने की घटना एवं अन्य छिनतई की घटना में संलिप्तता स्वीकार की हैं. इस गैंग के अन्य अपराधकर्मी लुढकी उर्फ सोनू उर्फ आदित्य उर्फ शत्रुघ्न चौधरी चौहट्टा वैशाली एवं रमेश पासवान उर्फ रमेश कुमार भगवानपुर दरिया टोला बोचहाँ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

विशेष टीम जो शामिल थी छापेमारी में
गठित टीम में दोनों डीएसपी के साथ इंस्पेक्टर मो० शुजाउद्दीन, प्रभारी जिला आसूचना इकाई, एसआई योगेन्द्र प्रसाद जिला आसूचना इकाई मुजफ्फरपुर, मिठनपुरा SHO श्रीकांत प्रसाद सिन्हा, लाल किशोर गुप्ता जिला आसूचना इकाई, सिकन्दर कुमार जिला आसूचना इकाई, पंकज कुमार यादव मिठनपुरा थाना , मनमोहन कुमार काजी मोहम्मदपुर थाना के साथ राम बाबु, राजीव, जितेन्द्र, अमरजीत, जिला आसूचना इकाई मुजफ्फरपुर शामिल थे