बिहार में शराब माफियाओं का दिन प्रति दिन मनोबल बढ़ता जा रहा है. अक्सर खबर सामने आता रहता है, शराब माफिया द्वारा पुलिस टीम पर हमला, इस बीच शराब माफिया का सामना हो गया चुस्त पुलिस टीम से अब पहुँच गया अस्पताल।

कुख्यात शराब माफिया नवीन यूपी के शराब माफिया छोटू के साथ बड़ा सिंडिकेट चला रहा था. इस सूचना पर एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर इलाके में पुलिस टीम शराब तस्करो के पीछा करना शुरू किया।
शराब माफिया के द्वारा पुलिस पर लगातार फायरिंग किया जाने लगा जिस गोलीबारी में होमगार्ड जवान बसंत अफरातफरी के बीच घायल हो गया.
पुलिस पीछा करते हुए तस्करों के ठिकाने पर पहुंची तो शराब तस्कर नवीन के द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया गया. पुलिस आत्मरक्षार्थ फायरिंग करते हुए शराब तस्कर नवीन को गिरफ्तार कर लिया, जवाबी कार्रवाई में नवीन के घुटना के पास पैर में गोली लगी. घायल का बेहतर इलाज के लिए पुलिस टीम के द्वारा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, वहीं घायल जवान को भी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया

गोपालगंज में पोस्टिंग के साथ नए पुलिस कप्तान एसपी अवधेश दीक्षित अपराधियों और शराब माफियाओं के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. यूपी और गोपालगंज बिहार का बॉर्डर इलाका होने से अक्सर शराब माफियाओं की एंट्री इसी रास्ते होती रहती थी. बॉर्डर इलाके में जबरदस्त चौकसी के बीच कुख्यात शराब माफिया चढ़ा पुलिस के हत्थे। गिरफ्तार शराब माफिया यूपी के छोटू के साथ अन्य सिंडिकेट के मेंबर के बारे में बहुत जानकारी दिया, पुलिस टीम अन्त्य इलाके में छापेमारी कर रही है, वहीं अस्पताल पहुंचे एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया की कंट्रोल में पुलिस के द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग किया गया जिसमे एक शराब माफिया घायल हुआ है, एक बड़े सिंडिकेट की जानकारी मिली है उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है