बिहार के छात्राओं के लिए PM नरेंद्र मोदी की बड़ी पहल – सैनिक स्कूल में छात्राओं की ऑन लाइन पढ़ाई शुरू

pmbnewsweb
3 Min Read

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की छात्राओं के लिए बड़ी सौगात दिया   …. बिहरा के दो जिलों में छात्राओं के लिए बड़ी पहल  .. धीरे धीरे अन्य जिलों में भी ये पहल देखने को मिलने की उम्मीद   …   सैनिक स्कूल नालंदा में आज से छात्राओं की ऑन लाइन पढ़ाई शुरू -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया ऐलान

 

देखें वीडियो :

https://youtu.be/s2ahjfI-odI

नालंदा महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और इसी के तहत झारखंड के तिलैया बिहार के गोपालगंज और सैनिक स्कूल नालंदा में छात्राओं की पढ़ाई शुरू कर दी गयी  ….   दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार में दो और झारखण्ड के एक सैनिक स्कूल में लड़कियों की पढ़ाई का  ऐलान किया है   … हलाकि केंद्र सरकार द्वारा पहले ही बेटियों को सैनिक स्कूल में  पढ़ाने का योजना के साथ सैनिक स्कूल में इसकी तैयारी पहले से कर ली  गई थी   …

सैनिक स्कूल नालंदा  के प्रिंसिपल कर्नल तामोजित विश्वास ने  सरकार के इस फैसले को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया   ….  उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल में छात्राओं के रहने की अस्थाई तौर पर अलग महिला छात्रावास की व्यवस्था की गई है जिसके लिए वार्डन से लेकर शिक्षक तक सभी महिलाएं हैं जो बिल्कुल तैयार हो चुकी है केवल इंतजार है छात्राओं के आने का  ….. उन्होंने बताया की सैनिक  स्कूल के इंट्रेंस इक्जाम में विभिन्न क्षेत्रो की करीब साढ़े पांच सौ से अधिक छात्राएं शामिल हुई थी जिनमेंसे 10 छात्राओं का चयन किया गया है    …. जिनका सोमवार से ऑन लाइन क्लास शुरू कर दिया गया है  …..

इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं का इक्जाम में शामिल होना निश्चित तौर पर उनके देश सेवा के जज्बे को दर्शाता है   …. इधर बीज किड्स प्ले स्कूल की प्रिंसिपल संतोष सिन्हा भी सरकार के इस कदम को बड़ा कदम बता रही  हैं    ….   दरअसल पूर्व में सैनिक स्कूलों में केवल छात्रों का ही एडमिशन हुआ करता था मगर अब छात्राएं भी इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा में अपना योगदान दे सकेंगीं

Share This Article