जन औषधि दिवस के तहत 1 मार्च से 7 मार्च तक कार्यक्रम जारी – PM द्वारा गरीब जनमानस तक गुणवत्तापूर्ण दवा देने की पहल @पद्मश्री बिमल जैन

जन आरोग्य मेला में  निःशुल्क ओ.पी.डी

pmbnewsweb
3 Min Read

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि दिवस 1 मार्च से 7 मार्च तक मनाया जाता है। कार्यक्रम के दूसरे दिन जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री बिमल जैन ने कहा कि जन औषधि की दवा सस्ती के साथ-साथ अच्छी दवा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आमजन की चिंता करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी

REPORT Arun Srivastava _Patna

के कारण गरीब जनमानस तक गुणवत्तापूर्ण दवा देने की पहल की है। अब दवा के अभाव में मरीज की मृत्यु नहीं होगी। उन्होंने उपस्थित मरीजों से आग्रह किया किया जन औषधि दवा का इस्तेमाल जरूर करें।
उन्होंने प्रधानमंत्री के इस प्रयास को दिल से हार्दिक शुभकामना प्रेषित किया। इस अवसर डॉ. अजीत वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह जन औषधि की दवा विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता प्राप्त है। इस अवसर पर हिन्दुस्तान के पत्रकार श्री आलोक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाये जा रहे जन औषधि दवा का वितरण निर्धन परिवारों के लिए एक वरदान है।
इस अवसर पर आगत अतिथियों का प्रतीक चिन्ह एवं शॉल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार, नोडल ऑफिसर एवं पवन केजरीवाल, पटना ने किया।

उन्होंने अपने संबोधन में जन औषधि के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आज प्रातः कुम्हरार पार्क में हेरिटेज वाक कर जागरूकता का संदेश देने का प्रयास हुआ।


जन आरोग्य मेला में  निःशुल्क ओ.पी.डी
इस अवसर पर आज निःशुल्क ओ.पी.डी., दिव्यांग बच्चों का सुगर एवं बी.पी. की जांच, फिजियोथेरेपी, कृत्रिम उपकरण वितरण, एक्स-रे एवं न्यूरो थेरेपी की सुविधा  दी गयी। इस अस्पताल से 31 दिसम्बर 2024 तक हमारे अस्पताल द्वारा 1.02.000 मरीजों की जांच, 41.090 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण, 11.062 पोलियो एवं कैरेक्टर शल्य चिकित्सा की जा चुकी है। इसके अलावा श्रवण यंत्र, फिजियोथेरेपी, न्यूरोथेरेपी की सुविधा बड़े स्तर पर है। सभी सेवाएँ निशुल्क है। अभी तक बिना सरकारी सहायता के 30 करोड़ से ज्यादा की सेवा हम समाज को अर्पित कर चुके हैं। कार्यक्रम का आरंभ एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ
Share This Article