मुजफ्फरपुर बंधन बैंक डकैती का आरोपी नीतीश मंत्री ने लूटा था बेगूसराय HDFC बैंक – STF और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई “हुआ खुलासा

pmbnewsweb
6 Min Read
Report : ARUN SRIVASTAVA
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन लाख का ईनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी (1) रवि रंजन सिंह उर्फ रम्मी उर्फ बादशाह उर्फ निशांत सिंह पे० भूपेंद्र प्रसाद सिंह सा० शेखोपुर थाना वारिसनगर, जिला समस्तीपुर एवं सहयोगी अपराधकर्मी (2) नीतीश कुमार उर्फ मंत्री उर्फ एलेक्जेंडर पे० रामविलास महतो सा० औगान थाना भगवानपुर जिला बेगूसराय एवं (3) सन्नी कुमार उर्फ आशुतोष पे० संजय कुमार सिंह सा० शेखोपुर थाना वारिसनगर, जिला समस्तीपुर को भगवानपुर थाना कांड सं0 87/24 दिनांक 01.04.24 धारा 399/400/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट में भगवानपुर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
FILE 2021 BANK ROBBERY AT SAKRA IN MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में बैंक डकैती करने वाला कुख्यात नीतीश कुमार उर्फ़ मंत्री समस्तीपुर जिला का रहने वाला है. नीतीश बिहार के कई जिलों के साथ दूसरे राज्य में भी बैंक लूट की घटना को अंजाम दे चुका है. 
21 मार्च 24को बेगूसराय में नगर थाना क्षेत्र के  हर हर महादेव चौक के पास HDFC बैंक में लगभग 05 की संख्या में अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर लगभग 16 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. बैंक लूट के घटना मामले में नगर थाना कांड सं0-176/24 दिनांक 21.03.24 धारा-395 IPC के अन्तर्गत कांड दर्ज कर एसआईटी द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.
एसआईटी में SDPO सदर-01, SDPO सदर-02 एवं DSP Cyber के नेतृत्व में 03 टीमों का गठन किया गया था.
वहीं इस मामले में  बिहार STF, SOG-03 के द्वारा लगातार सूचना/आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए लूट की घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मियों (01) नीतीश कुमार उर्फ मंत्री उर्फ एलेक्जेंडर (02.) रवि रंजन सिंह उर्फ रम्मी उर्फ बादशाह उर्फ निशांत सिंह एवं (03. ) सन्नी कुमार उर्फ आशुतोष को भगवानपुर थानान्तर्गत मणिलाल के आम के बगीचा से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से 03 देशी पिस्तौल, 06 जिन्दा कारतूस, 01 डोगंल, लूट के राशि में से 01 लाख रूपया कैश, 01 मोबाईल एवं 01 बाइक जब्त किया गया. 

 

मुजफ्फरपुर में बना रखा है नीतीश कुमार उर्फ़ मंत्री उर्फ़ एलेक्जेंडर नेटवर्क ‘सकरा में किया था बैंक लूट 
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में जनवरी 2021 में बंधन बैंक में लूट के घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का प्रमुख सदस्य रहा है नीतीश कुमार, लूट के घटना के कुछ ही मिनटों के अंदर बिहार एसटीएफ के एक विशेष टीम को मानवीय और टेक्निकल जानकारी मिल गयी थी की बैंक लूट कर अपराधी पटना पहुँच रहे है 
इस जानकारी के बाद पटना में कुछ घंटे के अंदर बिहार एसटीएफ टीम ने सभी लूटेरों को लूट के राशि के साथ पटना में गिरफ्तार कर लिया गया था.
NITISH @ MANTRI
नीतीश के खिलाफ करीब आधा दर्जन कांड अभी आया सामने देखें आपराधिक इतिहास

(01.) कंकड़बाग (पटना) थाना कांड सं0-26/21 दिनांक 10.01.21 धारा-399/400/402/412 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
(02.) भगवानपुर (बेगूसराय) थाना कांड सं0-172/18 दिनांक 22.08.18 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2018
(03.) सकरा (मुजफ्फरपुर) थाना कांड सं0-24/21 दिनांक-08.01.21 धारा-395/397 भा०द०वि० (04.) भगवानपुर (बेगूसराय) थाना कांड सं0-250/18 दिनांक 30.11.18 धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2018
(05.) भगवानपुर (बेगूसराय) थाना कांड सं0-01/21 दिनांक 01.01.21 धारा-307/504 भा०द०वि० ।
(06.) रायगंज (पश्चिम बंगाल) थाना कांड सं0-408/23 दिनांक 14.04.23 धारा-395 भा०द०वि० 

बैंक लूटेरा गिरोह अन्तर्राज्यीय बैंक लूटकांडों में संलिप्त 
गिरफ्तार अपराधी रवि रंजन सिंह उर्फ रम्मी उर्फ बादशाह उर्फ निशांत सिंह पर बिहार सरकार के द्वारा 03 लाख का इनाम पूर्व से घोषित है. रवि रंजन के खिलाफ बिहार राज्य के अलावा अन्य दूसरे राज्यों में भी बैंक डकैती / सोना लूट मामले में कई कांड दर्ज है
देखें दर्ज कांड
भगवानपुर थाना कांड सं0-87/24 दिनांक-01.04.24 धारा-399/400/402 एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

 (01.) समस्तीपुर (नगर) थाना कांड सं0-200/18 दिनांक 11.08.18 धारा 30 (ए)/41(i) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम 2018
(02.) समस्तीपुर (मुफस्सिल) थाना कांड सं0-420/19 दिनांक 23.08.19 धारा-120 (बी)/307/323/326/327/34 भा०द०वि०, परिवर्तित भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
(03.) समस्तीपुर (मुफस्सिल) थाना कांड सं0-297/20 दिनांक 10.07.20 धारा-302/120 (बी) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
(04.) समस्तीपुर (नगर) थाना कांड सं0-313/19 दिनांक 07.12.19 धारा-307/506/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
(05.) समस्तीपुर (मुफस्सिल) थाना कांड सं0-458/21 दिनांक 22.11.21 धारा-302/34
भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
(06.) समस्तीपुर (मथुरापुर ओ०पी०) थाना कांड सं0-67/22 दिनांक 06.03.22 धारा-394 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
(07.) समस्तीपुर (दलसिंहसराय) थाना कांड सं0-60/22 दिनांक 23.02.22 धारा-395 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
(08.) समस्तीपुर (मुसरीघरारी) थाना कांड सं0-17/22 दिनांक 30.01.22 धारा-395 भा०द०वि० (09.) समस्तीपुर (मुसरीघरारी) थाना कांड सं0-84/20 दिनांक 12.08.20
धारा-302/120 (बी) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
(10.) झारखण्ड (लोहरदगा) थाना कांड सं0-44/22 धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
(11.) महगामा थाना (गोड्डा, झारखण्ड) कांड सं0-28/22 धारा-392 भा०द०वि० ।
(12.) लालमटिया थाना (गोड्डा, झारखण्ड) कांड सं0-117/21 धारा-392 भा०द०वि० ।
(13.) नगर थाना (दुमका, झारखण्ड) कांड सं0-259/21 धारा-393 भा०द०वि० ।
(14.) शिकारीपाड़ा थाना (दुमका, झारंखण्ड) कांड सं0-85/20 धारा-334 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
(15.) बैंकमोड़ थाना (धनबाद, झारखण्ड) कांड सं0-219/22 दिनांक-06.09.22 धारा-147/148/149/120 (बी)/307/332/333/353/420/427/464/467/46 8 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट।  

Share This Article