​बिहार में NEET (UG) Exam 2024 ​काण्ड का Investigation करेगा EOU – IPS मदन कुमार आनंद के नेतृत्व में टीम गठित

pmbnewsweb
3 Min Read
पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित NEET (UG) Exam 2024 में कथित रूप से धांधली ​होने की सूचना पटना पुलिस को प्राप्त हुई ​थी. तदोपरांत ​पटना पुलिस के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए पटना, शास्त्री नगर थाना काण्ड सं0-358/24, दि०-05.05.24 धारा-407/408/409/120 (बी) भा०द०वि० दर्ज किया गया। 
​इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ​बिहार के द्वारा प्रारंभ से ही पटना पुलिस को इस काण्ड में​, इस काण्ड के अनुसंधान में आवश्यक सहयोग दिया जा रहा था। इस कांड में अब तक 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 
 
​EOU टीम अब करेगी जांच 
आर्थिक अपराध इकाई के स्तर से काण्ड के अनुश्रवण में आए तथ्यों के आधार पर सम्यक विचारोपरांत, इस कांड की गंभीरता को देखते हुए एवं इस काण्ड में प्रथम दृष्टया एक संगठित गिरोह की सुनियोजित संलिप्तता के साक्ष्य के आधार पर इस काण्ड का अग्रतर अनुसंधान, ​अब EOU द्वारा ग्रहण कर लिया गया है। 
इस काण्ड के ​गुणवत्ता  अनुसंधान हेतु आठ सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन पुलिस अधीक्षक (प्रशासन), आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना,  मदन कुमार आनंद, भा०पु०से० के नेतृत्व में किया गया है। अनुसंधान में अब तक निम्न साक्ष्यों/ तथ्यों का होना पाया गया है। 
इस काण्ड में अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से चार अभियुक्त अभ्यर्थी हैं शेष में उनके अभिभावक एवं संगठित गिरोह के सदस्य है, जिन्होंने रामकृष्ण नगर थाना के क्षेत्राधिकार में स्थित खेमनीचक के Learn Boys Hostel एवं Learn Play School में कथित रूप से कुल-35 परीक्षार्थियों को परीक्षा से पूर्व एकत्रित कर नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र हल करवाया था। 
संबंधित स्कूल से जले हुए प्रश्न पत्रों के कुछ अवशेष जब्त किये गए हैं, जिनकी जांच करायी जाएगी। इस काण्ड में गिरफ्तार संगठित गिरोह के सदस्यों से कई अभ्यर्थियों के Admit Card, Post dated cheques, certificates जब्त किये गए हैं।
 इसके अतिरिक्त इन अभियुक्तों से प्राप्त मोबाइल फोनों को जब्त कर विश्लेषण भी किया जा रहा है। 
गिरफ्तार अभियुक्त नीतीश कुमार पिता स्व सियाराम प्रसाद, सा०- सर्वदहा, जिला-गया को पूर्व में भी आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा B.P.S.C TRE-3 पेपर लीक मामले में दर्ज आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-06/24 में हजारीबाग से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, जिसको संबंधित न्यायालय से जमानत पर मुक्त कर दिया गया था। 
इस काण्ड में गिरफ्तार अभियुक्त सिकंदर प्रसाद यादवेंदु नगर परिषद दानापुर में कनिय अभियंता के पद पर कार्यरत है। इस काण्ड के अभियुक्तों को न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर रिमांड लेकर आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा अग्रतर पूछताछ की जाएगी। इस कांड में लिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी, छापेमारी इत्यादि हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है एवं अनुसंधान के शेष सभी आयोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
Share This Article