बिहार STF टीम की ताबरतोड़ छापेमारी – मुजफ्फरपुर का Top 10 अपराधी रौशन गिरफ्तार

pmbnewsweb
3 Min Read
बिहार एसटीएफ टीमों को लगातार छापेमारी के दौरान उपलब्धि मिल रही है. मुजफ्फरपुर का टॉप टेन अपराधी रौशन को वैशाली जिला में गिरफ्तार किया गया. वहीं मोतिहारी जिले का 10 हजार का इनामी सुरेश भगत गिरफ्तार किया गया, छापेमारी के दौरान गया जिला का 50 हजार का इनामी कारू राजवंशी भी चढ़ा एसटीएफ टीम के हत्थे।
 
मुजफ्फरपुर का वांटेड वैशाली जिला में गिरफ्तार 
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा मुजफ्फरपुर जिला का टॉप 10 अपराधी रौशन कुमार पिता कमलदेव राय सा० किशनपुर टोला दर्जिया थाना कुढ़नी जिला को कुढ़नी थाना कांड संख्या 177/24 दिनांक 29.08.2024 धारा 309 (6)/317(3)/3(5) बी०एन०एस० एवं कुढ़नी थाना कांड संख्या 178/24 दिनांक 29.08.2024 धारा 109 बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट में सदर (वैशाली) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधकर्मी द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 29.08.2024 को कुढ़नी थाना अंतर्गत जमीन हाट में ग्रामीण बैंक के सी०एस०पी० में लूट का प्रयास किया गया था, जिसमें इनके द्वारा भय फैलाने के उद्देश्य से की गई गोलीबारी में उसके साथी को ही गोली लग गयी।
गिरफ्तार रौशन के विरूद्ध मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न थानों में लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज

 
 
मोतिहारी जिला का 10 हजार का इनामी गिरफ्तार 
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा मोतिहारी जिला का दस हजार का ईनामी अपराधी सुरेश कुमार उर्फ सुरेश भगत पे० बाबूलाल भगत सा० सड़क टोला चिंतामणपुर थाना पिपरा जिला मोतिहारी को पिपरा (मोतिहारी) थाना काण्ड संख्या 383/19 दिनांक 05.11.2019 धारा 392 भा०द०वि० परिवर्तित धारा 395/397/414/120बी भा०द०वि० में छतौनी (मोतिहारी) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 05.11.2019 को पिपरा थाना क्षेत्र के निवासी से मार्ग लूट कर लिया गया था।
उक्त अपराधी के विरूद्ध मोतिहारी जिला के पिपरा थाना में लूट एवं डकैती सहित कई कांड दर्ज है।
 
50 हजार का इनामी नालंदा जिला पुलिस टीम और बिहार एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार 
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं नालंदा जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गया जिला का पचास हजार रुपये का इनामी टॉप 10 वांछित अपराधी कारू राजवंशी पे० स्व० नन्हक राजवंशी सा० गेहूंनी थाना अतरी जिला गया को अतरी थाना कांड सं0 272/20 दिनांक 10.08.2020 धारा 302/34 भा०द०वि० में राजगीर (नालंदा) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी द्वारा दिनांक 08.08.2020 को रामचन्द्र राजवंशी सा० गेहुंनी थाना अतरी जिला गया की हत्या कर दी गई थी
Share This Article