मुजफ्फरपुर अभिषेक शाही हत्याकांड “जमीन विवाद में नहीं ! हत्याकांड के खुल चुके राज ! आवेदन के इंतजार में पुलिस खामोश

pmbnewsweb
4 Min Read
मुजफ्फरपुर में कांटी थाना क्षेत्र में देर रात चाक़ू वार में हुए मौत मामले में आया नया मोड़. मृतक अभिषेक शाही उर्फ़ सन्नी जमीन कारोबारी के रिश्ते में भाई थे लिहाजा सुबह से खबर फैली की जमीन कारोबारी आशुतोष शाही के भाई की हत्या। लाजमी है आशंका जमीन कारोबार में हत्या की होने लगी.
वहीं हत्याकांड मामले में अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है वह चौंकाने वाला है.
घटना के बाद वर्षो पूर्व जेल अधीक्षक के कैम्पस में जिस वजह से हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया था, कुछ मामला वैसा ही नजर आ रहा है. मृतक अक्सर हत्या वाले इलाके में एक घर में आते रहते थे.
शुक्रवार की रात हुई थी हत्या 
कांटी थाना क्षेत्र के चैनपुर गाँव में देर रात औराई निवासी अभिषेक शाही उर्फ़ सन्नी शाही को किचेन में यूज होने वाले चाक़ू से वार कर किया गया.
कथित घटना स्थल पर जब पुलिस टीम पहुंची तो उस स्थान से हट के कुछ दूरी पर खून के धब्बों तक को देखा गया.
पुलिस टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
इस  मामले में शाही के परिजन द्वारा कोई आवेदन खबर लिखे जाने तक पुलिस को नहीं दिया है.
एसएसपी के निर्देश पर तफ्तीश के लिए बनी टीम 
घटना से सम्बंधित जांच के लिए एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में टीम बना रात से ही तफ्तीश में लगाया गया था. इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिलने की वजह से पुलिस के कोई अधिकारी और पदाधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
देर रात हीं कथित घटना स्थल के पास में एक घर से दो लोगों को पुलिस ने डिटेन किया है.
डिटेन किए गए दोनों एक पार्टी के नेता के परिवार के सदस्य हैं. वही नेता जी घटना के वक़्त मुजफ्फरपुर से बाहर थे. हालाकिं घटना की जानकारी के बाद भी नेता जी मुजफ्फरपुर का रुख अभी तक नहीं किया है

सूत्रों से मिली जानकारी – मिल चुके कई साक्ष्य 
इस हत्याकांड के बाद पुलिस टीम अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है, वहीं स्थानीय सूत्रों की माने तो सन्नी शाही अक्सर उस इलाके में देखे जा रहे थे, ख़ास कर रात के अँधेरे में उन्हें देखा जाता था. शुक्रवार की रात भी वह किसी घर में गए थे और घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं थे.
सन्नी के मौजूदगी में हीं गृह स्वामी के पुत्र का आगमन होता है. उसके बाद अंदर से दबे आवाजों के साथ विवाद की बात भी सामने आ रही है.
इस बीच आवाज उक्त घर के कमरों से किचन तक जाती है. फिर आवाज हो गया शांत।
सूत्रों पर भरोसा करें तो इस बीच मोबाइल के नाईट मोड फ़्लैश चमकने की रौशनी होती रही.
इस वाक्या के बाद उक्त घर के कुछ दुरी पर घायल दिखे सन्नी।
ऐसे में सवाल उठता है …. क्या कथित घटना स्थल की जगह घटना स्थल कोई और था ? 
लाजमी है आवेदन के इंतजार में पुलिस खामोश है.
मृतक के परिजन का हाल रो रो कर बुरा है जिस वजह से आवेदन में हो रहे देरी।
पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को डिटेन कर लिया है …
कई साक्ष्य घटना के बाद के पुलिस ने प्राप्त कर लिया है जो अतिमहत्वपूर्ण साक्ष्य है. हालाँकि इस पर भी पुलिस टीम द्वारा कुछ भी बोलने से परहेज किया जा रहा है 
Share This Article