​मुजफ्फरपुर में एक बार फिर छिनतई की घटना – शिकार हुई महिला शिक्षक – पुलिस को हाथ लगा फिर CCTV मात्र

pmbnewsweb
1 Min Read
मुजफ्फरपुर के महियारी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर सरेआम छिनतई की घटना को अंजाम दे कर पुलिस को अपनी मौजूदगी दिखाते हुए अपने मंसूबे में कामयाब हुए. घटना महुआ -मुजफ्फरपुर मार्ग पर महंत मनियारी स्थित एसबीआई शाखा से अपने पुत्र के स्कूल फी जमा करने के लिए 70000 हजार रुपए की निकासी कर बैंक से महज 50 मीटर की दूरी की है. महिला शिक्षिका को बाइक सवार अपराधियों ने रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज समेत मामले की छानबीन कर रही है. पीड़ित शिक्षिका शाहपुर मरीचा निवासी हैं
मुजफ्फरपुर में लगातार छिनतई कर अपराधी दे रहे ​हैं पुलिस को चुनौती। हर घटना के बाद पुलिस को हाथ नहीं लगते अपराधी। हद तो ये है हर मामले में CCTV से अपराधियों की तस्वीर से हीं थाना को संतोष करना पर जाता है. हद तो ये है कई थाना क्षेत्र में छिनतई की तस्वीर CCTV में कैद होने के बाद भी सम्बंधित अनुसंधानक हों ये कोतवाल अपराधी को चिन्हित करने में नाकाम रह रहे हैं. दो छिनतई की घटना ऐसी हुई जिसमे फायरिंग तक हुआ लेकिन फेयर डिटेक्शन करने में पुलिस पिछड़ रही है अपराधियों के सामने  ////
Share This Article