मुजफ्फरपुर 50 हजार का इनामी कुख्यात प्रिंस Petrol Pump लूट कांड में गिरफ्तार – भोजपुर से विकास यादव गिरफ्तार Bihar STF टीम की कार्रवाई

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. सरैया थाना क्षेत्र में हुए पेट्रोल पंप से लूट कांड का आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार किया गया. मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के द्वारा प्रिंस पर मुख्यालय के अनुमोदन से 50 हजार का इनाम घोषित था. 
 
FILE PMB NEWS CCTV
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला का पचास हजार रुपये का इनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी प्रिंस कुमार पे० दिनेश कुमार गुप्ता सा० रामकृष्ण दुबियाही थाना सरैया (जैतपुर ओ.पी.) जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया है.
मई माह 2023 में छितरी चौक के निकट बहिलवारा में अपने अन्य साथियों के साथ पेट्रोल पम्प से तीन लाख 34 हजार रुपया पिस्टल के बल पर लूट लिया था. मौके वारदात पर मैनेजर पर फायरिंग और फिर घटना को अंजाम देने के बाद भागने के दौरान सात राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए फरार हो गया था.
एसडीपीओ सरैया द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था, इस मामले में सरैया थाना कांड संख्या 281/23 दिनांक 14.05.23 धारा 395 IPC में दर्ज किया गया था.
प्रिंस की गिरफ़्तारी मुजफ्फरपुर जिला के करजा थाना क्षेत्र से छापामारी कर किया गया. इस कांड के अतिरिक्त अपराधी प्रिंस के विरुद्ध सरैया थाना में लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है
 
 
बिहार एसटीएफ की दूसरी कार्रवाई भोजपुर पुलिस के सहयोग से  … 
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं भोजपुर जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गड़हनी थाना कांड संख्या 71/24, दिनांक 26.04. 24, धारा 448/387/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त विकास यादव, पे० विनय यादव, सा० बरौरा, थाना गड़हनी, जिला भोजपुर को एवं उसके सहयोगी अपराधी भीम कुमार, पे० लालबाबू सिंह, सा० समरांव, थाना चरपोखरी, जिला भोजपुर को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गड़हनी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से देशी पिस्तौल-01, जिंदा कारतूस-05, मोटरसाइकिल-01 बरामद किया गया है. विकास यादव के विरूद्ध भोजपुर जिला के गड़हनी थानान्तर्गत हत्या एवं रंगदारी के कई कांड दर्ज है।
Share This Article