मुजफ्फरपुर पुलिस अभिरक्षा से 2016 से फरार केशव मिश्रा गिरफ्तार – एस.टी.एफ. टीम ने किया गिरफ्तार

pmbnewsweb
1 Min Read

मुजफ्फरपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ कितनी चुस्त है ? इस सवाल का जवाब तब देखने को मिला, जब 2016 से फरार अभियुक्त को STF टीम के द्वारा शिवहर से गिरफ्तार किया गया. हद तो ये है अहियापुर पुलिस अभिरक्षा से फरार केशव मिश्रा को 2016 से 2023 तक अहियापुर पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी, इस बीच कई कोतवाल आए और गए फिर भी पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए अपराधी की गिरफ़्तारी के लिए किसी कोतवाल पहल नहीं किया .

जिसे मुजफ्फरपुर पुलिस सात वर्षों के बीच पकड़ नहीं सकी उस  कुख्यात वांछित अपराधकर्मी केशव मिश्रा, पिता गणेश मिश्रा, सा० सुगिया कटसरी, थाना+जिला शिवहर को शिवहर जिला के पिपराही मोड़ के पास से छापामारी कर बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा  गिरफ्तार किया गया, अपराधकर्मी केशव मिश्रा, अहियापुर (मुजपफरपुर) थाना कांड संख्या 260/16 दिनांक 05.04.2016 धारा 224 भा.द.वि. के पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त बताया जा रहा है। कुख्यात केशव मिश्रा का आपराधिक इतिहास एम्शि एक और कांड शुरुआती दौर में सामने आया है, इसके खिलाफ शिवहर थाना कांड संख्या 264 / 15 दिनांक 27.11.15 धारा 414/ 467/ 471/34 भा०द०वि० दर्ज है

Share This Article