मुजफ्फरपुर फरार नक्सली सहित कुख्यात डकैत गिरफ्तार Bihar STF की कार्रवाई

मुजफ्फरपुर जिला का वांछित नक्सली देवेंद्र सहनी उर्फ रत्नाकर गिरफ्तार 

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में नक्सल गतिविधि लगभग समाप्त हो गया है. ऐसे में पुलिस भी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई न करते हुए आराम से रहने लगी है, ख़ास कर फरार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने में आज के थानेदार सुस्त दिखने लगे है. सिवाईपट्टी थाना इलाके में अपराध कर फरार रहने वाले एक नक्सली को बिहार एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है.जिसमे जिला की विशेष पुलिस टीम का सहयोग रहा. वहीं एक अन्य अपराधी की गिरफ़्तारी भी बिहार एसटीएफ की टीम के द्वारा किया गया 
2014 से फरार नक्सली रत्नाकर गिरफ्तार 
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं मुजफ्फरपुर, जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुजफ्फरपुर जिला का वांछित नक्सली देवेंद्र सहनी उर्फ रत्नाकर पे० रामचन्द्र सहनी सा० औरा मालिकाना थाना तरियानी जिला शिवहर गिरफ्तार किया गया 
देवेंद्र सहनी को मुजफ्फरपुर जिला के सिवायपट्टी थाना कांड संख्या 40/14 दिनांक 26. 04.14 धारा 17 सी.एल.ए. एक्ट एवं 17/18/19/21/22 यू.ए.पी. एक्ट में शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
देवेंद्र नक्सली के खिलाफ शिवहर, मुजफ्फरपुर, एवं मोतिहारी जिला के विभिन्न थाना में हत्या, चोरी, डकैती, रंगदारी आर्म्स एक्ट सहित 15 से अधिक नक्सल कांड दर्ज है
कुख्यात डकैत भुजंगी सहनी गिरफ्तार 
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा मुजफ्फरपुर जिला का वांछित अपराधी भुजंगी सहनी पे० स्व० जयसी सहनी सा० कलवारी फतेहपुर थाना कांटी जिला मुजफ्फरपुर को कांटी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
बड़ा सवाल है की स्थानीय थाना उक्त कुख्यात डकैत की गिरफ़्तारी के लिए प्रयास ही नहीं किया। अपराधकर्मी भुजंगी के खिलाफ मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी जिला के विभिन्न थाना में डकैती सहित कई कांड दर्ज है।
 
Share This Article