मुजफ्फरपुर में रफ़्तार का कहर – एनएच 722 पर 6 छात्रों सहित 8 घायल

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में बड़ा हादशा में बाल बाल बची जिंदगियां। अज्ञात ट्रक द्वारा एक ऑटो में पीछे से मारा टक्कर। टक्कर से अनियंत्रित होकर एक बोलेरो से टकरा गया ऑटो. इस हादसे में ऑटो व बोलेरो से मैट्रिक की परीक्षा देकर घर  लौट रही 6 छात्रों के साथ ऑटो चालक और अन्य एक शख्स घायल हो गया
सरैया थाना क्षेत्र में  एनएच 722 रेवा रोड में मुंगौली चौक पर घटना की सूचना पर पहुंची सरैया थाना की गश्ती वाहन ने सभी जख्मी को सीएचसी लाया.जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने ऑटो चालक व उपचालक के साथ एक छात्र व एक छात्रा को एस के एम सी एच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया
घायलों की  पहचान 
ऑटो  चालक की पहचान वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के मधुसूदन पकड़ी गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह (46) तथा उप चालक  की पहचान जैतपुर ओपी क्षेत्र के अमैठा गांव निवासी संजय कुमार के रूप में हुई.वहीं मेडिकल रेफर किए गए छात्र की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरमा कफेन निवासी राजा कुमार और छात्रा की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के दामोदर छपरा निवासी  गुड्डी  कुमारी के रूप में हुई.
दुर्घटना में आंशिक रूप से  जख्मी  सरैया थाना क्षेत्र के बसैठा पंचायत के गोसाई छपरा निवासी तान्या कुमारी,अंशु कुमारी,शर्मिला कुमारी व वर्षा कुमारी को स्थानीय स्तर पर इलाज के उपरांत परिजन घर ले गए. मामले में सरैया एसडीपीओ ने बताया कि मुजफ्फरपुर से डीएवी खबरा परीक्षा केंद्र से मैट्रिक की परीक्षार्थी एक बोलेरो और टेंपो अपने अपने घर जा रहे थे.जिसमे लगभग 15 लोग सवार थे.इसी बीच मुंगौली चौक के समीप एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बोलेरो एवं टेंपो आपस में टकरा गया.जिसके कारण बोलेरो तथा टेंपू में सवार 6 छात्र/छात्राओं के साथ टेंपू चालक व उप चालक  गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सभी घायलों को तत्काल पुलिस टीम इलाज के लिए अस्पताल ले गयी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और बोलेरो को जब्त कर लिया है
Share This Article