प्रमुख नाम Pmb News के Investigation टीम के तफ्तीश में सामने आया है
Report : Arun Prakash Srivastava
उत्तर बिहार का समस्तीपुर ऐसा क्षेत्र जहाँ सोना लूटेरों की बड़ी संख्या है, इस जिले के लूटेरा सुबोध सिंह गिरोह से भी है जुड़ा, वहीं एक और बड़े सोना लूटेरा के गिरोह से जुड़ा है. सोना लूट के घटना को अंजाम देते हुए ये अपराधी बन गए है करोड़पति, पुलिस गिरफ्त में भी आते हैं समस्तीपुर के अपराधकर्मी लेकिन जेल से छूटने के बाद फिर सोना लूट की घटना को अंजाम देते हैं. हद तो ये है ये लूटेरे जेल में रहते नए लड़को को भी तैयार कर लेते हैं लूट के घटना को अंजाम देने के लिए.

#समस्तीपुर का पुल्लू, पहलवान और कटप्पा चला रहा सोना लूट गिरोह
राजीव सिंह उर्फ़ पुल्लू ऐसा अपराधी है जिसे सुबोध सिंह का राइट हैण्ड माना जाता है, सुबोध सिंह के तर्ज पर पुल्लू भी जेल से अपने गिरोह को संचालित करता है. लदौड़ा निवासी रमेश ठाकुर उर्फ़ शंकर ठाकुर ऐसा लूटेरा था जो देश के बाहर भी लूट के घटना को अंजाम दिया था. बिहार सरकार ने तीन लाख का इनाम भी घोषित किया गया था, कुछ माह पूर्व समस्तीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

#देखें गिरोह के सदस्य कौन ?
राजीव सिंह उर्फ़ पुल्लू, सुबोध सिंह का राइट हैण्ड माना जाता है. फिल्मी अंदाज में सोना लूटेरा रखता नाम, ऐसा ही नाम चंदन कुमार उर्फ़ कटप्पा है, चंदन उर्फ़ कटप्पा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जय प्रकाश यादव का पुत्र है, विनोद राय का पुत्र राहुल कुमार, चंदन कुमार उर्फ़ चंदन सोनी, चंदन सोनार, पिता नरेश शाह, कुंदन कुमार, पिता मनोज राय मोहनपुर निवासी, वार्ड चार निवासी अवधेश चौधरी का पुत्र प्रिंस कुमार, सिरसिया थाना ताजपुर का अविनाश कुमार, नितेश कुमार उर्फ़ पोलू पिता विजय साह, राकेश सहनी, पिता रामदेव सहनी, मंजय कुमार उर्फ़ मंजय राय, बैजू कुमार उर्फ़ साढ़ू, अभय कुमार उर्फ़ राजा, पिता मदन प्रसाद, राकेश सहनी, पिता रामदेव सहनी, रविंदर सहनी, पिता मोतीलाल सहनी, छोटू कुमार, पिता उपेंद्र साह, अजीत मिसाल, पिता विशाल मिशाल, दलसिंहसराय निवासी संतोष कुमार का पुत्र विरंजन कुमार।गोलू पासवान, अभिषेक यादव उर्फ़ हन्नी सिंह, प्रिंस चौधरी, प्रिंस का दरभंगा लूट कांड में दो पिस्टल के साथ तस्वीर खूब हुआ था वायरल। हिमांशु, चंदन सोनी, गोलू पासवान, राजेश सहनी, मोम्मद आशिफ दरभंगा लूट कांड में रहा है चर्चित, सुजीत राय दूसरे प्रदेश में पकड़ा गया था, ठाकुर नवरंग उर्फ़ जैकी,हिमांशु और गोलू को दिल्ली से बिहार एसटीएफ टीम ने दबोचा था, आसिफ और सुजीत दो प्रदेश में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था
ये प्रमुख नाम Pmb News के Investigation टीम के तफ्तीश में सामने आया है, पुलिस सूत्रों की माने तो इसके अतिरिक्त करीब एक दर्जन और ऐसे चेहरे हैं जो पुलिस के सामने नहीं आया है जिसके लिए CCTV से मिलान करने पर काफी परेशानी हो रही है.

#देश ही नहीं विदेश में भी समस्तीपुर के अपराधी लूट लेते सोना
समस्तीपुर सोना लुटेरों का ऐसा नेटवर्क है जो बिहार हीं नहीं बंगाल के सिलीगुड़ी, आसनसोल, राजस्थान, महाराष्ट्रा, देहरादून, सहित देश के कई राज्यों सहित नेपाल तक अपराध को अंजाम दे डाले हैं. समस्तीपुर में अपराधियों द्वारा लूटा गया सोना को सुरक्षित स्टोर करने का केंद्र हैं, सूत्रों की माने तो स्थानीय कुछ सफेदपोश और कारोबारी लूटा गया सोना, चांदी, हीरा को स्टोर करते हैं.
देश का सबसे बड़ा अपराधी का गढ़ बना समस्तीपुर बिहार पुलिस हीं नहीं देश के कई राज्यों के पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है