पटना : प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र IGIMS में मनाया गया जन औषधि दिवस 

pmbnewsweb
2 Min Read
पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिवर्ष 1 मार्च से 7 मार्च तक जन औषधि दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 5 वां जन औषधि दिवस के अवसर पर आई० जी० आई एम एस, शेखपुरा पटना के केन्द्र संचालक समाजसेवी पवन केजरीवाल द्वारा 1 मार्च को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि जन चेतना अभियान एवं 2 मार्च को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि प्रतिज्ञा यात्रा मनाया गया। इस अभियान के अवसर पर मुख्य अतिथि एडिशनल ड्रग कंट्रोलर विश्वजीत दास गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 2 मार्च को जन औषधि प्रतिज्ञा यात्रा में शुभम कुमार, निदेशक, बीइंग हेल्पर फाउंडेशन एवं उनकी टीम को केन्द्र संचालक समाजसेवी पवन कुमार केजरीवाल द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया एवं पटना के सभी जन औषधि केन्द्र संचालक एवं मरीजो के अभिभावक इस यात्रा में शामिल हुए साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया।
जन औषधि के कुछ मरीज जो केंद्र की शुरुआत से प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि दवा खाते है और उनके सेहत में काफी सुधार हुए हैं उनमें प्रमुख मरीज एवं प्रचारक राजकुमार तिवारी ने इसके लिए जन औषधि केन्द्र के संचालक समाजसेवी पवन कुमार केजरीवाल का आभार प्रकट किया एवं यात्रा में शामिल भी हुए। पूरे कार्यक्रम का संचालन जन औषधि परियोजना बिहार के नोडल पदाधिकारी अशोक कुमार द्विवेदी के निरीक्षण में आई० जी० आई एम एस शेखपुरा पटना के केन्द्र संचालक समाजसेवी पवन केजरीवाल द्वारा जन औषधि दिवस मनाया गया एवं इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों को आभार प्रकट किया।
Share This Article