मुजफ्फरपुर में होली के बाद भी शराब कारोबार बदस्तूर जारी है.
बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई के विशेष अभियान दल के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है.
बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई को अपने सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि बाहरी राज्य के शराब माफियाओं द्वारा बिहार राज्य में ट्रक से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी थाना अंतर्गत शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है।

इस गुप्त सूचना पर मद्य निषेध इकाई के गठित विशेष अभियान दल द्वारा स्थानीय थाना के सहयोग से पीछा करते हुए शराब से लदे वाहन को चिन्हित कर देर रात्रि में मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी थाना क्षेत्र में अवैध शराब से लदे 01 ट्रक जिसका रजि० नं0-RJ31GA-5471, 01 पिकअप जिसका रजि० नं0-BRO6G- 9031, 01 स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका रजि० नं0-BR06PC-1684 से कुल 6549.84 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, इसके साथ मोबाईल-02, फास्टैग 02, आधार कार्ड-01, नकद 5300/- एवं वाहन से संबंधित कागजात बरामद व जब्त किया गया.
कार्रवाई के दौरान मौके से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया,
इस संबंध में मनियारी थाना द्वारा कांड पंजीकृत कर जिला पुलिस द्वारा अग्रतर अनुसंधान किया जाएगा
इस संबंध में मनियारी थाना द्वारा कांड पंजीकृत कर जिला पुलिस द्वारा अग्रतर अनुसंधान किया जाएगा