मुजफ्फरपुर में अहले सुबह से सनसनी फ़ैल गयी, अति व्यस्त माने जाने वाले स्टेशन रोड में धर्मशाला चौक के करीब बड़े आराम से हत्यारों ने एक युवती की हत्या कर ठिकाने लगा दिया.
तीन से चार लेयर में हत्या कर शव को बांधा गया था. प्लास्टिक के चट्टी के साथ कंबल और चादर के साथ हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगा दिया।
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं की एक ऑटो पर तीन चार लोग सवार थे सभी की उम्र 50 वर्ष के आसपास थी. इधर उधर देखने के बाद शव को बाहर निकाल सड़क किनारे रख फरार हो गए.
जब तो स्थानीय लोग कपड़ों के बीच लपेटा हुआ क्या है ये समझ पाते तब तक ऑटो सवार लोग स्टेशन की तरफ फरार हो गए.
देखें मौके वारदात पर क्या कह रही है पुलिस
सड़क पर शव की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस टीम के द्वारा पंचनामा बनाते हुए शव को कब्जे में ले कर एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मौके पर पहुंचे पुलिस टीम के तफ्तीश में ये बातें आयी सामने की सिर के पीछे चोट के गहरे निशान हैं, शव ठिकाने लगाने वाले ने शव के पास से किसी भी तरह का कोई कागजात या अन्य साक्ष्य नहीं छोड़ा है, इससे साफ़ है की ठिकाने लगाने वाले काफी शातिर अपराधी हैं.
मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी की माने तो हत्या कहीं और कर शव को ठिकाने लगाया गया है.
हत्या में संलिप्त को भली भांति पुलिस गतिविधि से अवगत थे जिस वजह से अहले सुबह 4 बजे गस्ती क्लोज के बाद का समय तय किए शव को ठिकाने लगाने के लिए.
मुजफ्फरपुर में कई होटलों और ब्यूटी पार्लर में सेक्स रैकेट का बड़ा धंधा फलफूल रहा है
युवती कौन थी ?
कहाँ से आयी ?
किस दरिंदे के चंगुल में फंसी ?
किया किसी ने भरोसा में ले कर घटना को अंजाम दिया ?
ऑनर किलिंग से जुड़ा है मामला ?
कहीं किसी अस्पताल में मौत के बाद तो नहीं लगा दिया ठिकाना ?
मृतक युवती की पहचान के साथ ऐसे तमाम सवालों के जवाब को ढूँढना होगा पुलिस टीम को