बिहार में इनदिनों पुलिस विभाग से ले कर SSB में कुछ बेहतर नजर नहीं आ रहा. पटना में जहाँ डीजी रैंक के आईपीएस अधिकारी द्वारा दूसरे आईपीएस के साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया, वहीं मुजफ्फरपुर में बेला थानेदार द्वारा महिला सिपाही से निर्लज्जता पूर्ण अशोभनीय शब्दों की बौछार से तंग महिला द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया. अब एसएसबी में बॉर्डर की सुरक्षा की जगह आपस में ही एक जवान ने दूसरे जवान पर गोलियां चला कर लहूलुहान कर दिया

सीतामढ़ी जिले के इंडो नेपाल बार्डर पर तैनात एसएसबी कैंप में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया, गोलीबारी करने वाला कोई और नहीं एक एसएसबी का जवान ही रहा. एक एसएसबी जवान को अपने ही साथी ने बात बात पर गोली मार देने का मामला सामने आया है, गंभीर रूप से घायल एसएसबी जवान को बाएं साइड में जांघ में गोली लगी है, घटना के बाद अन्य सहयोगी जवानों के द्वारा उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा उसकी इलाज किया जा रहा है. घटना सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा इंदरवा बॉडर की है. सोमवार के सुबह कैंप में तैनात धर्मेंद्र लोषी को उसके ही सहयोगी जवान ने गोली मार कर घायल कर दिया। धर्मेंद्र लोषी झारखंड का रहने वाले हैं, घटना के कारणों का पता नही चल सका है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तरल पदार्थ पीने की विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला जवान शराब के नशे में था, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना के सूचना बाद मौके पर एसएसबी के वरीय अधिकारी और सोनबरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले के छानबीन किया। बताया गया की गोली चलाने वाले जवान को कैप में पकड़ कर अभिरक्षा में रखा गया है