बिहार कैडर की IPS शीला ईरानी मामले में आधिकारिक बयान जारी नहीं – अपुष्ट खबरों का EOU ने किया खंडन 

pmbnewsweb
1 Min Read
बिहार संवर्ग के भारतीय पुलिस सेवा में पदाधिकारी शीला ईरानी के मामले में EOU के अधिकारी का कथन दिखाते हुए प्रकाशित समाचार का EOU ने किया खंडन 
एक दैनिक प्रमुख समाचार पत्र (दैनिक *****) में बिहार संवर्ग के भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी शीला ईरानी पर भ्रष्टाचार के आरोप में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना में गठित विशेष अनुसंधान दल के रिपोर्ट पर केस दर्ज होने का समाचार प्रकाशित किया गया है.
प्रकाशित इस समाचार में आर्थिक अपराध इकाई के वरीय पदाधिकारी का कथन दिखाया भी गया है, उल्लेखनीय है कि इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई के किसी भी पदाधिकारी के द्वारा कोई कथन नहीं दिया गया है और न ही इस प्रकाशन में वर्णित बातों के संबंध में कोई प्रेस Brief दिया गया है।
यह विषय जांच अधीन है एवं तथ्यों तथा साक्ष्य आधारित जांच के पश्चात् विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए माननीय उच्च न्यायालय, पटना में भी प्रति शपथ-पत्र दायर किया जाएगा।
जांच अधीन मामले में उपरोक्त सभी अपुष्ट खबरों का आर्थिक अपराध इकाई द्वारा खण्डन किया गया आधिकारिक रूप से
Share This Article