दिल्ली में गिरफ्तार हुए मुखिया जी – उत्तर बिहार Under_world में हलचल – AK 47 बरामदगी के बाद हुई थी पुलिस सक्रिय Exclusive

pmbnewsweb
3 Min Read
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम को उस वक़्त कामयाबी मिली,  जब एक मुठभेड़ के बाद उत्तर बिहार का चर्चित मुखिया को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मुखिया पूर्व में एक बड़े आपराधिक गिरोह का प्रमुख सदस्य था, बाद के दिनों में उक्त गिरोह से अलग हो अपना साम्राज्य बना लिया, मुखिया के बारे में जानकर बताते हैं की बड़ी संख्या में हथियार है, AK 47 की भी संख्या चार के करीब रहा है गिरोह के पास, जिसमे से एक हथियार AK 47 पिछले कुछ माह पूर्व मोतिहारी पुलिस ने कुणाल सिंह के ठिकाने से बरामद कर लिया है.
गिरफ़्तारी के बाद राहुल मुखिया – दिल्ली पुलिस के गिरफ्त में
दिल्ली में हुआ मुखिया राहुल सिंह गिरफ्तार 
दिल्ली के स्पेशल सेल पुलिस टीम ने राहुल सिंह मुखिया को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, सुत्रों की माने तो मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में कामयाब रही है स्पेशल सेल टीम, मोतिहारी पुलिस सूत्र की माने तो मोतिहारी पुलिस के रडार पर था राहुल सिंह, इस बीच खबर है की मोतिहारी के चकिया में हुए ठेकदार राजीव हत्याकांड में भी पुलिस को तलाश थी. इस ठेकेदार हत्याकांड के बाद वह लगातार पुलिस पकड़ से बाहर था. दिल्ली में गिरफ़्तारी के बाद मोतिहारी पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गयी है
फ़रवरी 2024 में करना था बड़ी घटना – पुलिस सक्रियता से घटना टली और राहुल मुखिया हुआ था फरार 
राहुल सिंह उर्फ़ राहुल मुखिया के बारे में पुलिस सूत्र बताते हैं की फ़रवरी माह में किसी बड़े हत्या की थी पलानिंग। घटना से पूर्व राहुल का करीबी हिमांशु सिंह उर्फ़ पुष्पांजल और आदित्य उर्फ़ अभिनव पकड़ा गया. जानकारी ये है की राहुल मुखिया सभी को हथियार के साथ एकत्रित करने के योजना के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था, पुलिस की कार्रवाई के दौरान राहुल और प्रियांशु एक ही बाइक पर सवार हो फरार हो गया था और भाग कर दिल्ली चला गया था. पकड़े गए अपराधकर्मियों ने कई लूटकांड का खुलासा किया था. अब राहुल मुखिया की दिल्ली में हुई गिरफ़्तारी के बाद और भी खुलासा की उम्मीद मोतिहारी पुलिस को है
Share This Article