मुजफ्फरपुर में वायु सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश नहीं – इमरजेंसी लैंडिंग में बाल – बाल बचे चार जवान

मुजफ्फरपुर औराई घटना में कोई हताहत नहीं इमरजेंसी लैंडिंग 

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में हार्ड लैंडिंग से कराया गया इमरजेंसी लैंडिंग औराई प्रखंड इलाके में. मुजफ्फरपुर औराई घटना में कोई हताहत नहीं इमरजेंसी लैंडिंग 
मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड भरथुआ पंचायत के मधुबन बेसी गांव के ऊपर से बाढ़ राहत समाग्री वितरण किया जा रहा था हेलीकॉप्टर से. इसी दौरान तकनिकी गड़बड़ी हेलीकॉप्टर में आ गया. तकनिकी गड़बड़ी से पूर्व एक घर पर के छत पर राहत सामग्री के पांच पैकेट भी गिराया गया, इसके बाद हेलीकॉप्टर मुन्ना नामक शख्स के घर के इर्द गिर्द ही हवा में चक्कर लगाने लगा. स्थानीय लोगों की निगाहें ऊपर राहत सामग्री के लिए थी, वहीं इसी दौरान हेलीकॉप्टर से तरल पदार्थ गिरते लोगों ने देखा, स्थानीय लोग समझ गए की कुछ तो गड़बड़ हैं लोग इधर उधर भागने लगे. हेलीकॉप्टर में गड़बड़ी के बाद पायलट ने बहुत हीं सूझ बुझ का परिचय देते हुए हार्ड लैंडिंग कराने लगे. हार्ड लैंडिंग के दौरान पायलट ने ग्रामीण इलाके से दूर ले जा कर स्थानीय ग्रामीण राम सिंह के जलमग्न भूमि पर इमरजेंसी लैंडिंग करने में कामयाब रहे. मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी राकेश कुमार ने पायलट से जानकारी लेते हुए तमाम सुरक्षा के बिंदु पर दिए निर्देश
ग्रामीणों ने दिखाया मानवता वहीं कुछ पीड़ित बाढ़ सामग्री लेने में जुटे रहे 
पायलट हार्ड लैंडिंग से पूर्व अपने नजदीक बैठे अन्य जवानो को दूसर हटने के निर्देश देते हुए सफल लैंडिंग कराया। लैंडिंग के दौरान फैन और गेट क्षतिग्रस्त हो गया था, स्थानीय एक ग्रामीण बताते हैं की एक बांस में टक्कर भी हुआ था. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हेलीकॉप्टर के पायलट सहित सभी चारों जवानों को सुरक्षित पानी के बीच से निकाल लिया गया. हद तो तब हुआ जब हेलीकॉप्टर में बैठे जवान बाहर आए तो कुछ बाढ़ पीड़ित जोखिम भरे अंदाज में पानी में जा कर हेलीकॉप्टर में प्रवेश कर राहत सामग्री निकालते नजर आए.
Share This Article