बिहार में जन सुराज पार्टी के स्थापना के साथ राजद और NDA नेताओं की बेचैनी बढ़ा दिया प्रशांत किशोर ने, दूसरों को चुनाव जिताने वाले खुद की जब पार्टी स्थापित किया तो उन लोगों को खास कर नींद उड़ा दिया है. PK भाजपा के लिए काम कर चुके हैं ऐसे में भाजपा नेताओं की बेचैनी इसलिए देखने को मिल रही है की, उनके तमाम कमियों को प्रशांत किशोर बेहतर जानते हैं. खुद चुनावी दंगल में हारने वाले भाजपा के नेता शाहनवाज हुसैन ने एक बयान दिया था की दो अक्टूबर को गाँधी जयंती के मौके पर PK बिहार में शराब बंदी को ख़त्म करने की बात करते हैं. प्रशांत को निशाना बना शाहनवाज ने सवाल उठाया।
शाहनवाज हुसैन के इस बयान के बाद अब जन सुराज के नेता का कड़ा प्रहार भी शुरू हो गया.

केजरीवाल ने उठाया सवाल, क्या एक सौ 17 करोड़ जनता को शराबी बनते देखना चाहते है शाहनवाज ?
शाहनवाज से सवाल किया गया है संजय केजरीवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जन सुराज के द्वारा
संजय केजरीवाल ने सवाल किया भारत की बात करें तो अगर 13 करोड़ बिहार के आबादी की चिंता शाहनवाज कर रहे हैं. बिहार में शराबबंदी जो किया गया यहाँ भी भाजपा समर्थित जदयू की सरकार है. तो फिर क्यों नहीं शाहनवाज हुसैन पूर्ण शराबबंदी करवाने में कामयाब रहे ? बिहार में शराब के खेल में क्या क्या रहा है ये बताने की जरूरत नहीं है, बिहार की जनता बेहतर देख रही है.
भारत के जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है उन राज्यों के नागरिकों को शाहनवाज क्या शराबी के रूप में देखना चाह रहे हैं. महात्मा गांधी की बात करते हैं. गांधी जी ने नशा और शराब के खिलाफ जागरूकता की बात की थी. गांधी जी ने तो मांस और मांसाहारी पर भी बोले थे. क्या भाजपा मांसाहारी और मदिरा के सेवन पर पूर्ण रूपेण रोक लगा लिए, जवाब होगा नहीं।
संजय केजरीवाल ने साफ़ कहा की हमारी पार्टी के स्थापना और हमारे अभिभावक नेता प्रशांत किशोर जी के योजनाओं से विपक्षियों में जबरदस्त अपने पोलटिकल भविष्य की चिंता हो गयी है लिहाजा लोग यूँ हीं अनाप सनाप बयान देते रहेंगे, ऐसे आरोप और बयान से कोई फर्क नहीं परता पब्लिक सब समझ रही है. आगे आगे देखें क्या बदलाव आने वाले 6 माह में दिखेगा