PM मोदी का सपना अधूरा ! मुजफ्फरपुर में छात्रा और गृहणियों को निशाना बना रहे साइबर अपराधी – लगा दिया लाखों का चूना

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने साइबर अपराध पर बड़ी बात कही है,

pmbnewsweb
6 Min Read
बिहार में पुलिस जहाँ साइबर अपराधी के लिए दिन प्रति दिन सजग होते हुए कार्रवाई में जुटी है, वहीँ साइबर अपराधी दिन प्रति दिन एक नए योजना के साथ आम लोगों को शिकार बना रहे हैं. हाल के दिनों की बात करें तो मुजफ्फरपुर में सिर्फ मार्च माह के ऐसे कई मामले आए हैं जिनमे महिलाओं को निशाना बनाया है साइबर अपराधी ने. 
 
टेलीग्राम #TelegramMessenger से प्रलोभन ने बनाया निशाना 
टेलीग्राम #TelegramMessenger के माध्यम से महिलाओं को निशाना बनाते हुए लाखों रुपया का चपत लगाया गया है. पारु थाना क्षेत्र के जलील नगर निवासी एक महिला से 24 दिसंबर 24 को टेलीग्राम आईडी @jiya5557 से विभिन्न व्यापारियों के उत्पाद पर अच्छी प्रतिक्रिया देने पर प्रति दिन दो राउंड तीस रिव्यू देने से कमीशन के रूप में सात सौ से तीन हजार रुपया कमाई का प्रलोभन दिया गया.
खुद को कम्पनी का एजेंट बताने वाली जिया ने अपना सैलरी 40 हजार और कमीशन 70 हजार बताया।
तमाम प्रलोभन के बीच 25 दिसंबर को पीड़िता ने 10 हजार डिपॉजिट किया तो कमीशन सहित 15 हजार 331 रुपया प्राप्त हुआ.
26 दिसंबर को जब फिर 10 हजार डिपॉजिट किया गया तो कोई रकम प्राप्त नहीं हुआ, इसके बाद फिर जिया द्वारा कहा गया की 23 हजार 360 रुपया जमा करने के लिए, ये रकम जमा करने पर 40 हजार 362 रुपया वापस प्राप्त हुआ.
फिर 50 हजार रुपया अगले दिन डलवाया गया पर वह वापस नहीं आया, तथाकथित कंपनी के क्लाइंट सपोर्ट पर बात करने पर फिर 25 हजार 26 रुपया डलवाया गया, इसके  बाद फिर 50 हजार  डालने को कहा गया, 50 हजार फिर डिपॉजिट कर दी पीड़िता ने.
30 दिसंबर 24 को फिर 4 लाख 48 हजार 973 रुपया डालने को कहा गया. इतनी बड़ी राशि #SBI से #RTGS किया गया. कथित कम्पनी को शिकायत करने पर फिर कहा गया 5 लाख 1 हजार 775 रुपया जमा करने को. ये रकम भी RTGS के माध्यम से जमा किया गया.
साइबर फ्रॉड द्वारा इस प्रकार आठ दिनों में कुल राशि 11 लाख 19 हजार 134 रुपया ठगी कर लिया गया है
पीड़िता सोनी कुमार पति कुमार उमेश नारायण ने जिला साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है
न कोई मैसेज, न कोई OTP, महिला बनी शिकार 
कांटी थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी विजय कुमार की पत्नी खुशबु के फेडरल बैंक के खाता से रुपया हो गया चम्पत, खुशबु ने इस मामले में जिला साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है. खुशबु को न कोई मैसेज आया न ही कोई OTP फिर भी खाते से रुपया गायब हो गया. बैंक में जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ की आप के खाता से दो दिनों में कुल राशि 1 लाख 34 हजार 992 रुपया कट चुका है. डिटेल लेने पर जानकारी सामने आयी की कुल राशि UPI के माध्यम से ट्रांसफर हुआ है
ONLINE जॉब के नाम पर टेलीग्राम #TelegramMessenger के द्वारा ठगी गयी प्रियंका 
टेलीग्राम #TelegramMessenger के माध्यम से ऑनलाइन जॉब का लालच दे कर 7 लाख 10 हजार का ठगी किया साइबर फ्रॉड ने सकरा थाना क्षेत्र के विकास कुमार की पत्नी प्रियंका से.
टेलीग्राम #TelegramMessenger आईडी @Prakash 845130 के माध्यम से चैट कर प्रलोभन देते हुए बड़ी राशि 7 लाख 10 हजार का ठगी किया गया
छात्रा के खाता से रुपया गयाब 
छात्रा के खाता से पांच लाख उड़ाया, FIR दर्ज तफ्तीश जारी
सकरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा के केनरा बैंक खाता से 5 लाख रुपया का हुआ अवैध निकासी ट्रांसफर के माध्यम से. चार लाख और फिर एक लाख रुपया IMPS के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया गया.
बैंक की भूमिका पर उठ रहा सवाल आखिर क्यों बैंक में जाने के बाद हीं हुआ ये ट्रांसफर ?
पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया है की दिनांक 27 फ़रवरी को जमा एवं निकासी समस्या को ले कर बैंक गयी थी. बैंक में बैंक कर्मी के कहने पर लिखित आवेदन दिया की मेरा खाता माइनर से नॉर्मल खाता में तब्दील किया जाए.
बैंक में बैंक का App इंस्टॉल कराया गया और फिर अन इंस्टॉल करा कर फिर से इंस्टॉल कराया गया.
घर आने पर कई OTP आया जिसे किसी से साझा भी नहीं किया। इसी दौरान 1 मार्च को चार लाख फिर एक लाख मेरे खाता से रुपया ट्रांसफर हो गया.
पीड़ित छात्रा के द्वारा ऑनलाइन हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के बाद साइबर थाना मुजफ्फरपुर में मामला दर्ज कराया गया.
 
 
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने साइबर अपराध पर बड़ी बात कही है, PM मोदी ने कहा था की कोई देश, कोई राज्य साइबर थ्रेट से अकेले अपने नागरिकों की रक्षा नहीं कर सकता। जरूरत है इस डिजिटल युग में टेली कौमनिकेशन  को सभी के लिए सेफ बनाए जाने पर अपना राय दिए थे. प्रधान मंत्री के इस सपने को पूरा करने में अभी तक भारत के टेली कौमनिकेशन फेल साबित हो रहा है. बिहार आर्थिक अपराध इकाई लगातार लोगों को सचेत रहने के लिए अपील करता रहता है फिर भी आम लोग कम समय में अधिक कमाई के चक्कर में साइबर अपराधियों के चुंगल में फंस कर शिकार हो रहे हैं
 
 
Share This Article
Leave a comment