CRPF जवानों की कलाई नहीं रहेगी सुनी, महिला डाककर्मी CRPF कैंप में जवानों को बांधेंगी रक्षाबंधन में राखी 

pmbnewsweb
2 Min Read
नालंदा डाक मंडल में अनोखी और बड़ी पहल किया है   … नालंदा डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने रक्षाबंधन के मौके पर सीआरपीएफ कैंप राजगीर के जवानों को रक्षाबंधन में राखी बांधने का किया पहल  ,,,,
नालंदा मंडल के डाक अधीक्षक उदय भान सिंह ने रक्षाबंधन के मौके पर एक बड़ी पहल की है उन्होंने सीआरपीएफ कैंप राजगीर के जवानों को रक्षा सूत्र बनवाने का निर्णय लिया है  …. उक्त बातों की जानकारी डाक अधीक्षक उदय भान सिंह ने बिहार शरीफ प्रधान डाकघर में PMB न्यूज़ को दिए   ….
उन्होंने कहा कि राजगीर सीआरपीएफ कैंप में देश के कई प्रदेशों के जवान वहां मौजूद है और वह रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहनों के पास नहीं जा सकेंगे   … ऐसे में हमने निर्णय लिया है कि रक्षाबंधन के दिन पूरे नालंदा जिले के महिला डाक कर्मी राजगीर जाकर उन जवानों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधने का काम करेंगी  …..
उन्होंने बताया कि डाक विभाग ने एक और पहल करते हुए एक लिफाफा जारी किया है जिसकी कीमत काफी कम है उस लिफाफे में कोई भी आम बहने राजगीर सीआरपीएफ कैंप के उन जवानों को राखियां भेज सकती हैं   … उन्होंने कहा कि यह डाक विभाग की एक पहल है ताकि देश की रक्षा करने वाले जवानों हौसले को बुलंद किया जा सके   …. ये पहल न सिर्फ वह भाइयों के लिए ख़ुशी का मौका होगा रक्षाबंधन के दिन बल्कि उनकी बहनें भी काफी खुश रहेंगी की उनके भाई की कलाइयां खाली नहीं है   ……
Share This Article