मुजफ्फरपुर में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ – सोना लूटेरा गिरफ्तार PMB न्यूज़ के खबर पर कैसे लगी मोहर ‘पढ़ें

pmbnewsweb
4 Min Read
मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र में हुए सोना चांदी लूट मामले में जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
पुलिस और अपराधी के बीच चले मुठभेड़ के बाद अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात सोना लूटेरा गिरफ्तार। 
PMB न्यूज़ ने चलाया था खबर बड़े लूटेरे गिरोह से अलग हो अपराधी बनाते चुटपुटिया गिरोह।
REPORT ARUN SRIVASTAVA
मुजफ्फरपुर के फकुली इलाके में अपराधियों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम के द्वारा जवाबी कार्रवाई में कुख्यात सोना लूटेरा अनुपम झा के दो पैर में गोली लगी. घायल अनुपम झा को पुलिस ने आनन फानन में, अस्पताल में भर्ती कराया बेहतर इलाज के लिए. घायल अपराधी अनुपम ने कई खुलासा किया है हालांकि पुलिस अभी विशेष पूछ ताछ नहीं की है अनुपम की स्थिति को देखते हुए पहले उसके चिकित्सा को प्राथमिकता दी जा रही है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की टीम ने बेहतर कार्य किया है, टीम में शामिल सभी को पुरस्कृत किया जाएगा
दूसरे प्रदेश में करता था सोना लूट 
अपने सूत्रों की मानें तो यह गिरोह दुर्ग और रायपुर में कर चुका है सोना लूट, मुख्य रूप से नेतृत्व घटना का खुद करता है एनकाउंटर में घायल अपराधी, एक प्रदेश से जानकारी ये भी मिली है की लूट के दौरान विरोध इसे बर्दाश्त नहीं और चला देता है गोली, एक स्वर्ण कारोबारी को गोली मार किया था लूट उसके बाद गिरोह के सदस्य वाराणसी से गिरफ्तार किए गए थे, इस घटना में स्वर्ण कारोबारी की अस्पताल पहुँचने पर मौत हो गयी थी
पुलिस कस्टडी से फरार है अनुपम
दूसरे प्रदेश में सोना लूट के घटना को अंजाम देने के बाद एक बार अनुपम गिरफ्तार किया गया था उक्त प्रदेश में. गिरफ़्तारी के बाद अस्पताल में भर्ती था, अस्पताल में रहते हुए इस ने एक योजना बना डाला और अपने चार गुर्गों को बुला कर पुलिसकर्मियों को बंधक बना खुद फरार हो गया था.
PMB न्यूज़ ने हाल में चलाया था खबर – बिहार में बन रहा चुटपुटिया सोना लुटेरा गिरोह – मुजफ्फरपुर में खुले चेहरे वाला अपराधकर्मी कौन ? चुटपुटिया या मेन बॉटम
पुलिस मुठभेड़ में घायल अनुपम पर ये खबर बिलकुल सही साबित होता है. गिरफ्तार अनुपम झा मुख्य रूप से चन्दन सोनार के लिए करता था काम,  गिरोह से अलग हो अपना चुटपुटिया गिरोह बनाया और धीरे धीरे गिरोह बड़ा लूट के घटना को अंजाम देने लगा. चन्दन सोनार का मेन बॉटम माना जाता था पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अपराधी
क्या था मामला ?
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के आरबीटीएस कॉलेज के नजदीक ग्राहक के रूप में पहुंचे लुटेरों ने एक दुकान में प्रवेश कर किया था करीब 51 लाख के आस पास का सोना चांदी का लूट.
इस लूट में एक अपराधकर्मी खुले चेहरे में बड़े आराम से बैठा मिला था जिसके बारे में ये जानकारी मिल रही थी की किसी बड़े गिरोह से ताल्लुक रखता है.
घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, लिहाजा एसएसपी राकेश कुमार ने सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित और एएसपी भानुप्रातप सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था.
टीम के कुछ चुनिंदा पुलिस पदाधिकारी के साथ डीआईयू की टीम को लगाया गया था.

 

 

 

बिहार में बन रहा चुटपुटिया सोना लुटेरा गिरोह – मुजफ्फरपुर में खुले चेहरे वाला अपराधकर्मी कौन ? चुटपुटिया या मेन बॉटम https://pmbnewsweb.com/gold-looting-gang-running-on-the-lines-of-network-marketing-in-bihar/

Share This Article