मुजफ्फरपुर में थानेदार के अभद्र भाषा ‘बर्दाश्त नहीं की सिपाही – महिला पुलिसकर्मी नेहा ने किया आत्महत्या का प्रयास

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में एक महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया. महिला सिपाही नेहा भारती को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आत्महत्या के अटेम्ट से पूर्व महिला सिपाही ने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमे बेला इंस्पेक्टर थाना के थाना अध्यक्ष दरोगा हरेंद्र कुमार तिवारी पर आरोप लगाया है कि छुट्टी मांगे जाने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, मेरे साथ गाली गलौज किया गया कोतवाल के द्वारा। धमकी भी दी गयी कि मेरा पहुँच बहुत ऊपर तक है, मेरा कुछ नहीं कर सकती। कोतवाल पर लगे इस कथन वाले लाइन सही तब साबित होता दिखता है जब एक इंस्पेक्टर थाना में प्रमोशन के बाद दरोगा हैं और उनकी पोस्टिंग इंस्पेक्टर थाना में है. फिलहाल नेहा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है वहीं मामला पुलिस पर ही आरोप लगने का है तो ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा आगे क्या कार्रवाई होती है.
देखें सुसाइड नोट :
(वायरल सुसाइड नोट की पुष्टि PMB न्यूज़ नहीं करता)
मैं  …. नेहा भारती जब थाना गयी तो थाना से छुट्टी की मांग कि तो मुझे धमकी दी कि मैं छुट्टी नहीं दूंगा और तुम्हारा नौकरी भी फंसा दूंगा और ये बात बहुत बुरा तरीके का व्यवहार किए. गाली – गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किए, जो कि मैं सुन नहीं पाई. जिसके ऊपर से ये भी बोले थाना प्रभारी कि जहाँ जाना है जाओ मेरा कुछ नहीं कर पाओगी , मेरा पहुंच बहुत ऊपर तक है. 
जिससे मैं बहुत डर गई, और अपने आप को मार डालने का उपाय करने जा रही हूँ. इसमें मेरे परिवार या दोस्त या कोई सगे सम्बन्धी का हाथ नहीं है. बेला थाना के प्रभारी हरेंद्र कुमार तिवारी के कारण मैं आत्महत्या का कदम उठाने जा रही हूँ 
नेहा के द्वारा लिखित सुसाइड नोट वायरल हो गया है. वहीं इस मामले में नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया की महिला सिपाही बेला थाना से क्लोज है और वर्तमान में पुलिस लाइन में है. मामले की जांच की जा रही है
TAGGED:
Share This Article