बिहार में CHO परीक्षा में प्रश्न मामले के लीक में, रवि भूषण एवं अन्य अभियुक्तों का नाम आने के पश्चात् इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. बिहार आर्थिक अपराध इकाई द्वारा इस काण्ड में अब तक 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा काण्ड का अनुसंधान अभी भी जारी है

क्या है मामला ?
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की नियुक्ति हेतु 4500 रिक्तियों के विरूद्ध अधिसूचना संख्या-07/2024 निकाली गई थी।
अधिसूचना के अनुसार #CHO पद पर आयोजित होने वाले #CBT आधारित 12 ऑनलाईन परीक्षा केन्द्रों पर CBT के माध्यम से एक संगठित गिरोह के द्वारा परीक्षा केंद्रों के संचालकों, परीक्षा को संचालित करने के लिए अधिकृत कंपनी We Shine Tech. Pvt.Ltd. इत्यादि के साथ मिलीभगत कर प्रोक्सी सर्वर, रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन के माध्यम से कुछ परीक्षार्थियों से 4-5 लाख रुपये की डील कर उनके कम्प्यूटर का रिमोट एक्सेस प्राप्त कर सॉल्वर गैंग के सहयोग से परीक्षा में धांधली करने के आरोप में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-28/2024 अंकित करते हुए अग्रतर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था
हैप्पी गिरफ्तार मोबाइल बरामद
इस कांड के मुख्य सरगना एवं प्राथमिकी अभियुक्त रवि भूषण पे०-चन्द्रभूषण प्रसाद, सा०-मुबारकपुर, थाना-बेन, जिला-नालंदा की गिरफ्तारी हेतु उनके तलाश में विभिन्न ठिकानों पर छापामारी कर रहा था। इसी क्रम में भागवतनगर, पटना में उसके रहने की सूचना प्राप्त होने के उपरान्त उसे SIT के सदस्यों के द्वारा उनके सहयोगी शशि रंजन उर्फ हैप्पी, पिता-मदन प्रसाद, सा०-बेसौर, थाना-रहुई, जिला-नालंदा के साथ दिनांक-07.04.2025 की रात्रि को भागवतनगर, पटना से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से 03 मोबाईल बरामद किया गया है।

हुआ खुलासा बिहार से मुंबई दिल्ली तक बना लिया ठिकाना सेटिंग का
इनसे पूछताछ में इनके द्वारा कई तथ्यों का खुलासा करते हुए बताया गया कि रविभूषण ने आदित्य कुमार के साथ-साथ अपने भाइयों अवध भूषण एवं भरतभूषण तथा अन्य सहयोगियों की मदद से ऑनलाईन परीक्षा केन्द्रों के मालिकों/ संचालकों एवं कर्मियों को मोटी रकम देकर उनके साथ षड़यंत्र कर, CBT परीक्षा केन्द्रों को मैनेज किया था। रविभूषण एवं शशिरंजन के द्वारा प्रॉक्सी सर्वर को बनाया गया था, मेन सर्वर से प्रॉक्सी सर्वर में जोड़ा गया। फिर प्रॉक्सी सर्वर से सेटिंग किये गये अभ्यर्थियों को उनके कंप्यूटर में अलग लाइन देकर एवं उनके कम्प्यूटर का एक्सेस कर उनके प्रश्नों हल करते थे। रविभूषण ने वर्ष 2017 से ही ऑनलाइन CBT परीक्षा केन्द्रों पर मानव बल आपूर्तिकर्ता का काम करता था एवं इसने पटना बाईपास के जकरियापुर क्षेत्र में गैलेक्सी ऑनलाइन सेंटर से ही वर्ष 2017 में अपना धंधा शुरू किया था एवं तत्पश्चात ऑनलाइन CBT परीक्षा को मैनेज करने का कार्य प्रारंभ कर दिया था। इसके साथ ही कई अन्य परीक्षाओं में भी मैनेंज एवं सेटिंग करने का प्रयास कर रहे थे। इनकी महत्वाकांक्षा बढ़ती गई तथा इन्होंने अन्य परीक्षाओं को मैनेंज एवं सेटिंग करने के उद्देश्य से मुम्बई और दिल्ली में भी अपना ठिकाना बनाया तथा इनके द्वारा M/s BRANCIZE Technology Pvt. Ltd. नाम के ऑनलाईन परीक्षा आयोजित करने वाले कंपनी का संचालन किया जा रहा था जो कि ROC, Mumbai से पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त सरगना रवि भूषण एवं उसके भाई भरतभूषण के द्वारा इस कंपनी के द्वारा माह दिसम्बर 2024 में AIIMS, Manglagiri Andhra Pradesh में भर्ती हेतु ऑनलाइन परीक्षा का टेंडर प्राप्त किया था,