“बोली की गोली” व्यंग्य साहित्य की एक विधा है जिसमें उपहास, मज़ाक (लुत्फ ) और इसी क्रम में आलोचना शब्दों से होती है … बोली की गोली में हम सिर्फ आलोचना पर भरोसा नहीं करते … शब्दों में वह भी सामने आना चाहिए जो सच्चाई हो … कड़वा हो पर सच हो …
बिहार के कई दरोगा जी अपने कुशल कार्य क्षमता के वजह से सीबीआई और स्पेशल निगरानी यूनिट में गए और अपने कार्य क्षमता से चर्चित रहे … इन्हीं नामों में से कुछ ऐसे भी हैं जो तीनो विभाग के बाद अब दूसरे दूसरे विंग में आ गए …. वक़्त के साथ दरोगा से इंस्पेक्टर हुए तो कोई डीएसपी तक का सफर तय किए … संयोग ऐसा सभी का बिहार के मुजफ्फरपुर से किसी न किसी रूप में नाता रहा ….
अतनु दत्ता मुजफ्फरपुर में दरोगा रहे अब रेल डीएसपी … नौकरी के सफरनामा में निगरानी विभाग में पोस्टेड रहे फिर डीएसपी के रूप में दूसरी पोस्टिंग सोनपुर वर्तमान में मुजफ्फरपुर रेल डीएसपी …
मुजफ्फरपुर से जुड़ा एक और नाम है अलय वत्स … मुजफ्फरपुर में कई थानों में और डीआईजी कार्यालय में कार्य करने के बाद इनके प्रतिभा ने इन्हे सीबीआई तक सफर तय कराया ….. सीबीआई से लौट कर बिहार एसटीएफ में बतौर इंस्पेक्टर अभी कार्यरत है … बिहार में कोई बड़ी घटना हो तो अलय अपनी टीम के साथ प्रस्थान कर लिए तो अधिकारी भी ये मानते है सफलता मिलनी तय है …अलय बाहर से जितना कोमल हैं उतना ही पुलिसिंग में सख्त …
राजेश शर्मा मुजफ्फरपुर में दरोगा रहे उसके बाद स्पेशल निगरानी यूनिट में रहे जहाँ काफी चर्चित हुए और फिर सरकारी सेवा के सफर में एक बार फिर मुजफ्फरपुर सरैया एसडीपीओ के पद पर वर्तमान में सेवा दे रहे हैं …बतौर दरोगा जब मुजफ्फरपुर में पदस्थापित रहे तो भी चर्चा में रहे … वह डॉक्टर पुत्र अपहरण कांड हो या फिर गोली का जवाब गोली मामला हो …. सरैया पोस्टिंग के दौरान भी जलवा वही है …इलाके के बड़े बड़े अपराधी हो या शराब कारोबारी वह जेल में हैं या धंधा बंद किए या फिर धंधा को तौबा कर अज्ञात वास् में चले गए ….
इन्हीं नामों में एक नाम और आता है कुमार अभिनव … कुमार अभिनव वह चेहरा है जो देश के सबसे चर्चित मुजफ्फरपुर के मामले में कांड के इन्वेस्टिगेटर रहे …. सीबीआई में पोस्टिंग के दौरान मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को अंजाम तक पहुंचा कम समय में पूरे मामले में दोषियों को सलाखों के पीछे ही नहीं न्यायिक सजा तक मुकर्रर करा दिया … कुमार अभिनव भी सीबीआई के सेवा के बाद बिहार पुलिस में बतौर इंस्पेक्टर कोतवाल है अररिया जिला में …